यमुनानगर: शुक्रवार को जगाधरी में कार सवार 6 युवकों ने एक अन्य युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला (youth assaulted in yamunanagar) किया. इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लाठी डंडों से लैस 5 से 6 लोग एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. युवक को पिटता देख आसपास काफी भीड़ जमा हो गई, हैरानी की बात है कि किसी ने भी युवक को छुड़वाने की कोशिश नहीं की. युवक से मारपीट कर सभी बदमाश फरार हो गए.
खबर है कि गांव पंजेटो निवासी अमित पंडित अपनी पत्नी के साथ बच्चे को लेने St. Thomas स्कूल कार में आया था. जैसे ही अमित की पत्नी कार से उतर कर बच्चे को लेने स्कूल में गई. तभी पीछे से स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 5-6 बदमाशों ने अमित की गाड़ी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें अमित की गाड़ी का फ्रंट शीशा टूट गया. इसके बाद बदमाशों ने अमित को गाड़ी से नीचे उतारा और बीच सड़क पर उसके साथ मारपीट (Liquor contractor assaulted in Yamunanagar) की.
इस दौरान घटना स्थल पर काफी लोग जमा हो गए, लेकिन किसी ने भी अमित को बचाने की कोशिश नहीं की. भीड़ में से किसी एक ने अपने मोबाइल के कैमरे में वारदात को कैद कर लिया. इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हुआ है. जिसका इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के वक्त यहां ये वारदात हुई.
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी गाड़ी यहीं छोड़कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस अधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि जानकारी मिलते ही वो यहां मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिस शख्स पर हमला हुआ है वो शराब का ठेकेदार है. हमलावर भी शराब के ठेकेदार बताए जा रहे हैं. जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि मामले में तफ्तीश जारी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP