ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमला: कारगिल में शहीद की पत्नी ने जताई हमले पर निंदा, याद किया वो बुरा दिन - terroist attack in jammu pulwama

कारगिल में शहीद हुए जवान नवीन मेहता की पत्नी डॉली मेहता ने आतंकी हमले पर कड़ी निंदा की और बताया कि वह पति की मौत के बाद कैसा जीवन बिताने को मजबूर है.

dolly mehta
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 6:01 PM IST

यमुनानगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी गुस्सा देखने को मिला है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सेना पर किए गए हमले से यमुनानागर में भी विरोध किया गया. जहां लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका वहीं कारगिल में शहीद हुए जवान की पत्नी ने हमले पर दुख जाहिर किया.

कारगिल हमले में शहीद हुए नवीन मेहता की पत्नी डॉली मेहता का कहना है कि उन्हें पुलवामा में हुए हमले का बहुत दुख हुआ. उन्हें अपना पुराना टाइम याद आ गया. उनका कहना है कि जब कोई जवान शहीद हो जाता है तो उसके बाद उनके परिवारों के लिए जिंदगी गुजारना बहुत मुश्किल हो जाता है.


undefined
डॉली मेहता ने बताया कि ऐसे हादसे के बाद कुछ टाइम तक तो सरकार सरकारी भी पूछती हैं, लेकिन उसके बाद कोई भी आकर उनके परिवारों की सुध नहीं लेता है. कारगिल हमले के बाद सरकार ने उनको पेट्रोल पंप देने की बात कही थी. लेकिन इतने साल बीतने के बाद भी आज तक उनको पेट्रोल पंप नहीं मिला है. उनका यह भी कहना था कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं आर्मी से रिटायर कृपाल सिंह संधू ने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है.

यमुनानगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी गुस्सा देखने को मिला है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सेना पर किए गए हमले से यमुनानागर में भी विरोध किया गया. जहां लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका वहीं कारगिल में शहीद हुए जवान की पत्नी ने हमले पर दुख जाहिर किया.

कारगिल हमले में शहीद हुए नवीन मेहता की पत्नी डॉली मेहता का कहना है कि उन्हें पुलवामा में हुए हमले का बहुत दुख हुआ. उन्हें अपना पुराना टाइम याद आ गया. उनका कहना है कि जब कोई जवान शहीद हो जाता है तो उसके बाद उनके परिवारों के लिए जिंदगी गुजारना बहुत मुश्किल हो जाता है.


undefined
डॉली मेहता ने बताया कि ऐसे हादसे के बाद कुछ टाइम तक तो सरकार सरकारी भी पूछती हैं, लेकिन उसके बाद कोई भी आकर उनके परिवारों की सुध नहीं लेता है. कारगिल हमले के बाद सरकार ने उनको पेट्रोल पंप देने की बात कही थी. लेकिन इतने साल बीतने के बाद भी आज तक उनको पेट्रोल पंप नहीं मिला है. उनका यह भी कहना था कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं आर्मी से रिटायर कृपाल सिंह संधू ने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है.
Note.   One file attached in mail..plz check

Download link 

https://we.tl/t-1uwaRQ3RXj
2 files 
YNR_AGITATION@PULWAMA _01.mp4 
YNR_AGITATION@PULWANA_02.mp4 

SLUG.  YNR REACTION@ PULWAMA
REPORTER RAJNI SONI


एंकर    पुलवामा में कल हुए आंतकी हमले को लेकर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है और देश में आक्रोश भी है। इस हमले को लेकर लोगों ने भी खूब निंदा की है।

वीओ    कारगिल हमले में शहीद हुए नवीन मेहता की पत्नी डॉली मेहता का कहना है कि पुलवामा में कल हुए हमले उनको बहुत दुख हुआ और उन्हें अपना पुराना टाइम याद आ गया उन्होंने कहा कि जब कोई शहीद कोई जवान शहीद हो जाता है तो उसके बाद उनके परिवारों के लिए जिंदगी गुजारना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे हादसे के बाद कुछ टाइम तक तो सरकार सरकारी भी पूछती हैं लेकिन उसके बाद कोई भी आकर उनके परिवारों की सुध नहीं लेता है। कारगिल हमले के बाद सरकार ने उनको पेट्रोल पंप देने की बात कही थी लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी आज तक उनको पेट्रोल पंप नहीं मिला है। उनका यह भी कहना था कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि  इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

बाइट   डोली मेहता (शहीद नवीन मेहता की पत्नी)

वीओ    आर्मी से रिटायर हुए कृपाल सिंह संधू का कहना है यह हमले पहले भी होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे लेकिन इन हमलों में सरकार को सख्ती से कदम उठाने चाहिए।

बाइट   कृपाल सिंह संधू( रिटायर्ड आर्मी ऑफिसरफ़ाइल 2 में

वीओ  बाइट  श्याम सुंदर बतरा पूर्व जिला परिषद मेंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.