ETV Bharat / state

ना जिओ का डाटा चाहिए..ना पतंजलि का आटा..चाहिए बस इंदिरा के वक्त का सन्नाटा- तंवर - pm

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार को कई सवाल खड़े किए है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 10:23 PM IST

यमुनानगर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार को कई सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि आज की परेशान जनता को ना जिओ का डाटा चाहिए, ना पतंजलि का आटा चाहिए, ना खाने को लच्छा पराठा चाहिए, ना जूतों में बाटा चाहिए, ना जनधन खाता चाहिए, ना बिरला अंबानी ना टाटा चाहिए, मोदी जी पाकिस्तान में इंदिरा जी के समय वाला सन्नाटा चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल अब गुरुग्राम से चुनाव लड़ेंगे. भले की जींद उपचुनाव खत्म हो चुका है लेकिन कांग्रेस अभी भी बीजेपी पर हल्ला बोलने का एक मौका नहीं बख्श रही है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बड़ा बयान देते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर के गुरुग्राम से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है.

क्लिक कर देखें वीडियो.
undefined

अशोक तंवर ने कहा कि हाल ही में हुए जींद उपचुनाव के दौरान जिस डीसी की ड्यूटी लगी थी, चुनाव के तुरंत बाद उसे गुरुग्राम स्थानंतरित कर दिया गया है. वो डीसी इनके सरपंच को मैनेज करता है और पैसा बांटने का काम करता है.

उस अधिकारी को गुरुग्राम में लगा दिया जाता है क्योंकि गुरुग्राम से खट्टर साहब को खुद चुनाव लड़ना है. ये भी अपने आप में भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि वे इस बात को लिखकर देते सकते है कि सीएम मनोहर लाल इस बार गुरुग्राम से चुनाव लड़ने वाले है.

यमुनानगर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार को कई सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि आज की परेशान जनता को ना जिओ का डाटा चाहिए, ना पतंजलि का आटा चाहिए, ना खाने को लच्छा पराठा चाहिए, ना जूतों में बाटा चाहिए, ना जनधन खाता चाहिए, ना बिरला अंबानी ना टाटा चाहिए, मोदी जी पाकिस्तान में इंदिरा जी के समय वाला सन्नाटा चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल अब गुरुग्राम से चुनाव लड़ेंगे. भले की जींद उपचुनाव खत्म हो चुका है लेकिन कांग्रेस अभी भी बीजेपी पर हल्ला बोलने का एक मौका नहीं बख्श रही है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बड़ा बयान देते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर के गुरुग्राम से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है.

क्लिक कर देखें वीडियो.
undefined

अशोक तंवर ने कहा कि हाल ही में हुए जींद उपचुनाव के दौरान जिस डीसी की ड्यूटी लगी थी, चुनाव के तुरंत बाद उसे गुरुग्राम स्थानंतरित कर दिया गया है. वो डीसी इनके सरपंच को मैनेज करता है और पैसा बांटने का काम करता है.

उस अधिकारी को गुरुग्राम में लगा दिया जाता है क्योंकि गुरुग्राम से खट्टर साहब को खुद चुनाव लड़ना है. ये भी अपने आप में भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि वे इस बात को लिखकर देते सकते है कि सीएम मनोहर लाल इस बार गुरुग्राम से चुनाव लड़ने वाले है.

Download link 

SLUG.   CONGRESS PRESIDENT
REPORTER    RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK
 
ANCHOR ­_ जहाँ पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए हमले में पूरा देश आतंकवाद के विरोध में सड़कों पर है, वही कांग्रेस जहाँ इस मामले में सरकार के साथ खड़े होने ओर साथ देने की बात कह रही है, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज लोग कह रहे है कि न मुझे जिओका डाटा चाहिए, न पतंजलि का आटा चाहिए न खाने कोलच्छा परांठा चाहिए ,न जूतों में बाटा चाहिए,न जनधन खाता चाहिए, न बिरला अंबानी न टाटा चाहिए ,मोदी जी पाकिस्तान में इंदिरा जी के समय वाला सन्नाटा चाहिए आज सब लोगो की यही भावना है, वही अशोक तंवर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल अब गुरग्राम से चुनाव लड़ेंगे.
 
 
VO(1)_     पुलवामा हमले पर बिहार में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: आपकी तरह मेरे दिल में भी लगी है आग
आतंकवाद पर मंच से बोलते हुए अशोक तंवर ने शायरी के अंदाज़ में नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि न मुझे जिओ का डाटा चाहिए, न पतंजलि का आटा चाहिए ,न खाने को लच्छा परांठा चाहिए ,न जूतों में बाटा चाहिए ,न जनधन  खाता चाहिए,न बिरला अंबानी न टाटा चाहिए मोदी जी पाकिस्तान में इंदिरा जी के  समय वाला सन्नाटा चाहिए आज  यही भावना है सब लोगो की.
BITE_डाक्टर अशोक तंवर, हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष_फाइल नंबर 2
 
 
 
VO (2)_   मुख्यमंत्री लड़ेंगे विधानसभा चुनाव गुड़गांव से:डॉक्टर अशोक तंवर
 
भले की जींद उपचुनाव खत्म हो चुका है लेकिन उस चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी भी भाजपा पर हल्ला बोल रही है,  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बड़ा बयान देते  हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर के गुरग्राम से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है, आप भी सुनिए की कैसे अशोक तंवर ने भाजपा पर निशाना साधा ओर कहा कि साथियो जो अभी जींद का उपचुनाव था उसमे क्या हुआ वहाँ के डीसी को सीधा  चुनाव के तुरंत बाद गुरुग्राम में लगा दिया जाता है, वो डीसी इनके सरपंच को मैनेज करता है,  वो पैसा बांटने का काम करता है वो और वो दूसरे ओर कुकर्म करता है और उस अधिकारी को गुरग्राम लगा दिया जाता है,  क्योंकि गुरग्राम से  खट्टर साहब को अपने आप चुनाव लड़ना है, ये भी अपने आप मे भरस्टाचार है, करनाल छोड़ कर जाएंगे और कहा जाएंगे गुरुग्राम जाएंगे आज  लिख लीजिए इस बात को , साथियो इसलिए ऐसी ताकतों के खिलाफ हमे एक संकल्प लेकर के पूरी मजबूती के साथ राहुल जी के नेतृत्व में लड़नी है
.
BITE_डाक्टर अशोक तंवर, हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष_फाइल नंबर 3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.