यमुनानगर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार को कई सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि आज की परेशान जनता को ना जिओ का डाटा चाहिए, ना पतंजलि का आटा चाहिए, ना खाने को लच्छा पराठा चाहिए, ना जूतों में बाटा चाहिए, ना जनधन खाता चाहिए, ना बिरला अंबानी ना टाटा चाहिए, मोदी जी पाकिस्तान में इंदिरा जी के समय वाला सन्नाटा चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल अब गुरुग्राम से चुनाव लड़ेंगे. भले की जींद उपचुनाव खत्म हो चुका है लेकिन कांग्रेस अभी भी बीजेपी पर हल्ला बोलने का एक मौका नहीं बख्श रही है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बड़ा बयान देते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर के गुरुग्राम से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है.
अशोक तंवर ने कहा कि हाल ही में हुए जींद उपचुनाव के दौरान जिस डीसी की ड्यूटी लगी थी, चुनाव के तुरंत बाद उसे गुरुग्राम स्थानंतरित कर दिया गया है. वो डीसी इनके सरपंच को मैनेज करता है और पैसा बांटने का काम करता है.
उस अधिकारी को गुरुग्राम में लगा दिया जाता है क्योंकि गुरुग्राम से खट्टर साहब को खुद चुनाव लड़ना है. ये भी अपने आप में भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि वे इस बात को लिखकर देते सकते है कि सीएम मनोहर लाल इस बार गुरुग्राम से चुनाव लड़ने वाले है.