यमुनानग: यमुनानगर के कमानी चौक के पास एक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई. दरअसल, खारवन निवासी दर्शन सिंह अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर चांदपुर में अपनी बेटी के घर जा रहा थे. 29 जनवरी को उनकी छोटी बेटी की शादी है, जिसका न्योता देने के लिए वो अपनी पत्नी के साथ बड़ी बेटी के घर जा रहे थे
जैसे ही एक्टिवा सवार दंपत्ति कमानी चौक पर पहुंची तो पीछे से ट्रक ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे दर्शन सिंह और उनकी पत्नी नीचे गिर गए. इसके बाद ट्रक का पहिया उनकी पत्नी पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: घर में दबे खजाने का झांसा देकर ठगी, 2 तांत्रिक गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. साथ ही ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मातम में बदला खुशियों का माहौल
हादसे में कमलजीत कौर नाम की महिला की जान गई है. उनकी बेटी की शादी में चंद दिन बाकी थे. घर में जहां शादी का माहौल था तो वहीं अब मातम का माहौल छाया गया है. फिलहाल पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है.