ETV Bharat / state

यमुनानगर: ट्रक से सामान उतारते वक्त केक फैक्ट्री में एक मजदूर की हुई मौत - yamunanagar labour death

यमुनानगर के दामला स्थित एक फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

yamunanagar factory labour death
yamunanagar factory labour death
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 8:49 PM IST

यमुनानगर: दामला स्थित एक फैक्ट्री में पिछले करीब 10 सालों से काम कर रहे एक युवक की ट्रक से सामान उतारते वक्त मौत हो गई. दरअसल, मजदूर केक फैक्ट्री में काम करता था और आज जब एक गाड़ी सामान लेकर फैक्ट्री में आई तो वो सामान उतारते वक्त सामान के साथ ही नीचे गिर पड़ा और उसके सिर पर गहरी चोट आई.

क्लिक कर देखें वीडियो.

जिसके बाद फैक्ट्री मालिक उसे तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचा. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- सोनीपत में फैक्ट्री में आग लगने से दो मजदूरों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

मृतक के भाई ने बताया कि उन्हें सिर्फ इतनी सूचना मिली थी कि ट्रक से सामान उतारते वक्त उनके भाई की मौत हो गई है. इसके अलावा उन्हें और कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि मृतक की पहचान दामला निवासी नरेश के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.

यमुनानगर: दामला स्थित एक फैक्ट्री में पिछले करीब 10 सालों से काम कर रहे एक युवक की ट्रक से सामान उतारते वक्त मौत हो गई. दरअसल, मजदूर केक फैक्ट्री में काम करता था और आज जब एक गाड़ी सामान लेकर फैक्ट्री में आई तो वो सामान उतारते वक्त सामान के साथ ही नीचे गिर पड़ा और उसके सिर पर गहरी चोट आई.

क्लिक कर देखें वीडियो.

जिसके बाद फैक्ट्री मालिक उसे तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचा. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- सोनीपत में फैक्ट्री में आग लगने से दो मजदूरों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

मृतक के भाई ने बताया कि उन्हें सिर्फ इतनी सूचना मिली थी कि ट्रक से सामान उतारते वक्त उनके भाई की मौत हो गई है. इसके अलावा उन्हें और कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि मृतक की पहचान दामला निवासी नरेश के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.