यमुनानगरः चुनाव प्रचार में जुटी अंबाला से कांग्रेसी प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने साध्वी प्रज्ञा के हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा. इस दौरान जब उनसे दिग्विजय सिंह के बाटला एनकाउंटर कांड पर दिए बयानों के बारे में पूछा गया तो वो मामले से पल्ला झाड़ती नजर आई.
यमुनानगर में अपने चुनाव प्रचार के लिए आई कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने साध्वी प्रज्ञा द्वारा करकरे की शहादत पर दिए बयान को तो गलत ठहराया, लेकिन जब उनसे बाटला एनकाउंटर कांड में दिग्विजय सिंह द्वारा दिए बयान की याद दिलाई गई तो सैलजा अपनी पार्टी के नेता का बचाव करते हुए नजर आई.
कुमारी सैलजा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल झूठ की राजनीति करती है. चुनावों को लेकर सैलजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में चुनावों को लेकर भारी उत्साह है.