ETV Bharat / state

सैलजा का डबल फेस! साध्वी गलत और दिग्विजय सही ?

अंबाला से कांग्रेसी प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने साध्वी प्रज्ञा के हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा है.

author img

By

Published : Apr 20, 2019, 10:06 PM IST

कुमारी सैलजा कांग्रेसी उम्मीदवार

यमुनानगरः चुनाव प्रचार में जुटी अंबाला से कांग्रेसी प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने साध्वी प्रज्ञा के हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा. इस दौरान जब उनसे दिग्विजय सिंह के बाटला एनकाउंटर कांड पर दिए बयानों के बारे में पूछा गया तो वो मामले से पल्ला झाड़ती नजर आई.

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेसी उम्मीदवार का निशाना

यमुनानगर में अपने चुनाव प्रचार के लिए आई कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने साध्वी प्रज्ञा द्वारा करकरे की शहादत पर दिए बयान को तो गलत ठहराया, लेकिन जब उनसे बाटला एनकाउंटर कांड में दिग्विजय सिंह द्वारा दिए बयान की याद दिलाई गई तो सैलजा अपनी पार्टी के नेता का बचाव करते हुए नजर आई.

कुमारी सैलजा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल झूठ की राजनीति करती है. चुनावों को लेकर सैलजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में चुनावों को लेकर भारी उत्साह है.

यमुनानगरः चुनाव प्रचार में जुटी अंबाला से कांग्रेसी प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने साध्वी प्रज्ञा के हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा. इस दौरान जब उनसे दिग्विजय सिंह के बाटला एनकाउंटर कांड पर दिए बयानों के बारे में पूछा गया तो वो मामले से पल्ला झाड़ती नजर आई.

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेसी उम्मीदवार का निशाना

यमुनानगर में अपने चुनाव प्रचार के लिए आई कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने साध्वी प्रज्ञा द्वारा करकरे की शहादत पर दिए बयान को तो गलत ठहराया, लेकिन जब उनसे बाटला एनकाउंटर कांड में दिग्विजय सिंह द्वारा दिए बयान की याद दिलाई गई तो सैलजा अपनी पार्टी के नेता का बचाव करते हुए नजर आई.

कुमारी सैलजा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल झूठ की राजनीति करती है. चुनावों को लेकर सैलजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में चुनावों को लेकर भारी उत्साह है.

Download link 
8 files 
SHELLJA @ YNR 7.wmv 
SHELLJA @ YNR 6.wmv 
SHELLJA @ ynr 1.wmv 
SHELLJA @ YNR 5.wmv 
SHELLJA @ YNR 4.wmv 
+ 3 more

SLUG.  SHELJA@YNR
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK

एंकर  आंतकवाद का भले ही कोई रंग ना होता हो लेकिन अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता अपने अपने चश्मे के अनुसार रंग ढूंढ ही लेते हैं। यमुनानगर में चुनाव प्रचार के दौरान कुमारी शैलजा ने पत्रकार वार्ता में साध्वी प्रज्ञा के करकरे और दिग्विजय के बाटला एनकाउंटर कांड पर दिए बयानों पर भी अलग अलग रंग ही देखा ।

वीओ   शालिनी को मंचों पर बने अमीर नेता राजनीति का कोई रंग ना होने की बात कहते हैं लेकिन जब जब अपनी पार्टी के चश्मे से आंतकवाद कर रंग बताने की बात आती है तो हर कोई इसे अपने ही शब्दों में परिभाषित करता है। यमुनानगर में अपने चुनाव प्रचार के लिए आए कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने साध्वी प्रज्ञा द्वारा  करकरे की शहादत पर दिए बयान को तो गलत ठहराया लेकिन जब उन्हें बाटला एनकाउंटर कांड में दिग्विजय द्वारा दिए बयान की याद दिलाई गई तो वह किस प्रकार अपनी पार्टी के नेता का बचाव करते हुए नजर आई इसे आप भी देख लीजिए हालांकि इस प्रश्न का उत्तर देते हुए उनके चेहरे का खुद का रंग भी बदल गया।

बाइट   कुमारी शैलजा ( कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी

वीओ   यमुनानगर पहुंची कुमारी शैलजा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल झूठ की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस ने केवल विकास और न्याय की बात की है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में चुनावों को लेकर भारी उत्साह और सब कार्यकर्ता जहां मन लगाकर पार्टी की जीत के लिए कार्य कर रहे हैं वही जनता भी जी जान से पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे हैं और देश व प्रदेश में बदलाव चाहती है।

बाइट  कुमारी शैलजा ( कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.