यमुनानगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा यमुनानगर पहुंची और जिला सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं इस दौरान कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
कुमारी सैलजा ने कहा कि कोर्ट के फैसले में बीजेपी द्वारा रखी गई दलीले जस की तस लिखी हुई है. जो यह साफ करता है कि बीजेपी इस आरक्षण के खिलाफ है. इस संबंध में यमुनानगर जिला प्रशासन के माध्यम से कुमारी सैलजा ने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया है.
'बीजेपी दलित विरोधी पार्टी'
बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि इनका एजेंडा दलित आदिवासी और पिछड़ा वर्ग विरोधी है और इस पार्टी के बड़े नेता लोगों की सोच में नफरत का जहर घोल कर देश को जाति और मजहब के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः दादरी सामान्य अस्पताल को है 'इलाज' की जरुरत !