यमुनानगर:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष 7 मार्च को यमुनानगर आ रहे हैं. जहां बीजेपी उनका भव्य स्वागत करने के लिए तैयारियों में जुटी है. तो वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान कर दिया है कि वह धनखड़ का लठ्ठ से स्वागत करेंगे.
नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध करने का ऐलान किया हुआ है. वहीं इस बीच में 7 मार्च को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ यमुनानगर पहुंच रहे हैं. जिसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान कर दिया है कि एक तरफ बीजेपी उनका भव्य स्वागत करेगी तो दूसरी तरफ वे धनखड़ का लठ्ठ से स्वागत करेंगे.
किसान नेताओं ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेसी सरकार थी. तो उस समय धनखड़ कपड़े उतार कर विरोध मार्च निकालते थे. गेहूं का रेट 24 रुपये क्विंटल करने की मांग करते थे. तो आखिर क्यों खुद कृषि मंत्री रहते हुए भी ऐसा नहीं कर पाए. उनसे इस बारे में पूछा जाएगा और किसानों का ये विरोध शांति पूर्वक रहेगा. किसान नेताओं ने ये भी साफ कर दिया है कि यदि बीजेपी के गुंडों ने किसानों के साथ किसी तरह का अभद्र व्यवहार करने की सोची भी तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रंजीत चौटाला के घर के बाहर किसानों का जोरदार हंगामा, पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की
बता दें कि, एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी अपने प्रदेश अध्यक्ष को यमुनानगर बुलाकर उनका स्वागत करने की घोषणा कर चुकी है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने उनका यमुनानगर पहुंचने पर भव्य विरोध करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर अभी से अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन भी नहीं कर सके कांग्रेसी!