यमुनानगरः हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के सामने छात्र संघ के प्रत्यक्ष चुनाव की मांग उठा दी गई है. इसी मामले में अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री का भी बयान सामने आया है. इस पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा के पिछली बार भी अच्छे से चुनाव हुए थे और अभी एबीवीपी का एक डेलीगेट उनसे से मिलने आया था, उनकी बातों पर विचार किया जाएगा.
मांग पर पुनर्विचार- शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि छात्र संघ चुनाव पिछली बार की तरह ही हो तो बेहतर है. उन्होंने कहा कि पिछली बार के छात्र संघ चुनाव अच्छे से और शांति से हुए थे. जिसके चलते इस बार भी अगर वैसे ही चुनाव हो तो ठीक होगा लेकिन फिर भी हम एबीवीपी की मांग पर पुनर्विचार करेंगे.
ABVP की मांग
हरियाणा में छात्र संघ चुनाव सीधे कराने की मांग फिर से उठाई गई है. इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इसके लिए आवाज बुलंद की है. परिषद के प्रदेश मंत्री सुनील भारद्वाज, राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख मंदीप अटकान, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय इकाई की अध्यक्ष मनीषा यादव, छात्र नेता सौरभ कुमार, सपना मलिक ने गुरुवार को इस संबंध में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात कर प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की.
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
एबीवीपी का तर्क था कि प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव होने से छात्रों की अनेक समस्याओं का समाधान हो जाएगा. चुनाव होने से प्रदेश व देश को कैम्पस से नया नेतृत्व मिलेगा. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आगामी शैक्षिक सत्र से इस संबंध में विचार करके सकारात्मक परिणाम देने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ेंः ABVP ने कहा, शिक्षा मंत्री ने मानी प्रदेश में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव कराने की मांग
चुनाव के लिए कैलेंडर
वहीं एबीवीपी की तरफ से छात्र संघ चुनाव के लिए इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव नहीं होने पर रेगुलर कैलेंडर जारी करने की मांग रखी, ताकि किसी भी कारण चुनाव बाधित न हो. शिक्षा मंत्री से ये भी मांग की गई है कि सेमेस्टर सिस्टम समाप्त किए जाएं और एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति समय पर दी जाए. एबीवीपी के पदाधिकारियों ने हैदराबाद की घटना को देखते हुए विधानसभा का विशेष सत्र महिला सुरक्षा को लेकर बुलाए जाने की मांग रखी.