यमुनानगर: विधानसभा स्पीकर चौ. कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि बीजेपी का संकल्प पत्र हमेशा की तरह सारे दलों से अलग और खास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दों को अहम स्थान दिया गया है. जो दुसरे दलों के घोषणापत्रों में देखने को नहीं मिलता. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में उन्हीं बातों की जिक्र किया जो असल में की जो सकती है.
किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में बात की गई है. जिनका उत्थान इस समय बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो भी वादे जनता से किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है. राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हम उसके लिए पूरा प्रयास करेंगे.
हारकोफेड के चेयरमैन रामेश्वर चौहान ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी शुरू से ही जनहित के कार्यों में लगी है. साथ ही कहा कि बीजेपी हर वर्ग को साथ लेकर चलती है और हर वर्ग की सोचती है.
किसानों पर बोलते हुए चेयरमैन ने कहा कि मोदी जी ने पहले ही किसानों के लिए 6 हजार रुपये की किश्त उनके खातों तक पहुंचा दी है और इस बार छोटे दुकानदारों के लिए भी काफी आर्थित मदद की बात की है.