यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर में होली मिलन उत्सव में कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. यमुनानगर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली मनाई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही होली की इस रंग को बीजेपी ने राजनीतिक रंग में मंच दिया है. इस दौरान मंच से सीएम मनोहर लाल विपक्ष पर जमकर बरसते नजर आए और कार्यकर्ताओं को मई और अक्टूबर में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से तैयारी करने के लिए एक बड़ा संदेश भी दे गए.
जगाधरी के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. हाथों में बीजेपी के झंडे और चेहरे पर गुलाल लगाकर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री कर्ण देव कांबोज, यमुनानगर से विधायक घनश्याम अरोड़ा, जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में महिलाओं ने होली पर जमकर डांस किया और होली मनाई. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस तरह के 2 उत्सव मई और अक्टूबर में भी आपको मनाने हैं मतलब साफ है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता में दोबारा लाने के लिए आपको तैयार रहना है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में भाभियों ने देवरों को कोड़ों से पीटा, कुछ यूं निकाली होली पर भड़ास
मनोहर लाल ने कहा कि होली के दिन समाज में फैल रही बुराइयों को भी खत्म करना है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लिया और कहा कि विपक्ष पिछले 10 साल में सत्ता में आने के लिए इस तरह तड़प रहा है जैसे बिन पानी मछली तड़पती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ नेता सत्ता में आने के लिए अनाप-शनाप काम भी करेंगे आपको उनसे बचकर रहना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सत्ता का सुख भोगने नहीं आए हैं, बल्कि जनता की सेवा करने आए हैं.
इसके अलावा कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कवरपाल गुर्जर ने नौकरियों की बड़ी घोषणा की. दरअसल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रहा है. ऐसे में बीजेपी ने अभी से चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. अब देखना होगा मनोहर लाल के इन बयानों पर विपक्ष क्या पलटवार करता है.
ये भी पढ़ें: Holi Festival 2023: मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमाम राजनेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं