ETV Bharat / state

रादौर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिलाकर्मी निकली कोरोना पॉजिटिव - health worker corona positive radaur

रादौर में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने महिला के निवास स्थान और उसके आस पास के इलाके को सील कर दिया है.

health worker found corona positive in radaur yamunanagar
रादौर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिलाकर्मी निकली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:15 PM IST

यमुनागर: हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है. यमुनानगर के रादौर की शिव कॉलोनी में की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. ये महिला रादौर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है. 30 साल की महिला कर्मचारी के 23 जुलाई को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे.

शनिवार को महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर शहर में हड़कंप मच गया. अब तक सरकारी अस्पताल रादौर में दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इससे पहले अस्पताल में एक एनएचएम कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था.

रादौर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिलाकर्मी निकली कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को शहर की शिव कॉलोनी में महिला कर्मचारी का मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एसएमओ डॉक्टर विजय परमार की टीम ने नगर पालिका की टीम के साथ मिलकर कॉलोनी को सैनिटाइज करवाया. वहीं पुलिस की ओर से कॉलोनी की गली नंबर-7 को सील कर दिया गया है. शहर में लगातार कोरोना वॉयरस की बीमारी के मामले बढ़ने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढे़ं:-कैथल: शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

वहीं बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में अब तक 29 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से करीब 23 हजार मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय हरियाणा में 6 हजार 420 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 382 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है, जिनमें 273 पुरुष और 107 महिलाएं शामिल हैं. कोरोना के बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. अब तक 77.14 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.

यमुनागर: हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है. यमुनानगर के रादौर की शिव कॉलोनी में की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. ये महिला रादौर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है. 30 साल की महिला कर्मचारी के 23 जुलाई को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे.

शनिवार को महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर शहर में हड़कंप मच गया. अब तक सरकारी अस्पताल रादौर में दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इससे पहले अस्पताल में एक एनएचएम कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था.

रादौर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिलाकर्मी निकली कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को शहर की शिव कॉलोनी में महिला कर्मचारी का मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एसएमओ डॉक्टर विजय परमार की टीम ने नगर पालिका की टीम के साथ मिलकर कॉलोनी को सैनिटाइज करवाया. वहीं पुलिस की ओर से कॉलोनी की गली नंबर-7 को सील कर दिया गया है. शहर में लगातार कोरोना वॉयरस की बीमारी के मामले बढ़ने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढे़ं:-कैथल: शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

वहीं बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में अब तक 29 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से करीब 23 हजार मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय हरियाणा में 6 हजार 420 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 382 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है, जिनमें 273 पुरुष और 107 महिलाएं शामिल हैं. कोरोना के बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. अब तक 77.14 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.