यमुनानगर: लॉकडाउन के बाद से प्रदेश के सभी शराब के ठेके बंद हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से सर्वदलीय बैठक की. इस बैठक में सीएम ने सभी विधायकों के सामने प्रदेश में शराब के ठेके खोलने पर विचार किया. इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए दी.
ठेके खोलने पर सरकार कर रही है विचार
मीडिया से बात करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि सभी दलों के साथ प्रदेश के कई मुद्दों पर विचार किया गया. साथ सीएम ने ऑल पार्टी मीटिंग ने शराब के ठेके को लेकर भी विचार रखा. सीएम ने कहा कि शराब के ठेकों पर क्या निर्णय लिया जाए? कुछ लोगों को पीने की आदत है, उनके लिए काफी मुश्किल होती है.
ऐसे माहौल में जो लालची लोग है और स्वार्थी लोग हैं. जिनको पैसे कमाने हैं. वो लोग कहीं ना कहीं से जुगाड़ कर शराब बेचते हैं. कई बार ये शराब जहरीली होती है जिसकी वजह से लोगों को जान भी चली जाती है. साथ ही कंवर पाल गुर्जर ने चौधरी बंसीलाल की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि उनके समय में सरकार ने शराब बंद की थी. इस शराबबंदी से कई ऐसे घटनाएं हुई जिनमें कई लोगों की जान भी चली गई थी. इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक में ये बात रखी.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक
शराब के ठेके को लेकर सिर्फ विचार किया गया है अभी कोई निर्णय नहीं किया गया. इस समय सरकार को लोगों की सेहत और राजस्व दोनों की चिंता है. लोग इसी तरीके से चले तो अच्छा है. सरकार को शराब बंद करने में भी कोई दिक्कत नहीं है. शराब के ठेकों को लेकर सर्वसम्मति से ही फैसला लिया जाएगा. लॉकडाउन को लेकर हमारी पूरी ताकत लगी हुई है.