यमुनानगर: जिले में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक महिला ने व्यक्ति पर नौकरी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाने में दी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि ये मामला जिले जगाधरी की एक कॉलोनी का है, जहां एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि वो पहले एक कंपनी में काम करती थी. उसकी पहचान बदनपुरी निवासी कृष्ण लाल से हुई थी. उससे उसकी बात फोन पर होती थी. उसने एक दिन उसे जगाधरी बस स्टैंड के पास बुलाया.
इसके बाद वहां से वो उसे नौकरी लगवाने की बात कहकर कार में मुस्तफाबाद ले गया. वहां पर वह उसे एक मकान में ले गया. जहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं विरोध करने पर धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: भूपेंद्र सिंह हुड्डा मना रहे 73वां जन्मदिन, दो बार संभाली प्रदेश की कमान
इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत दी. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.