ETV Bharat / state

यमुनानगर में ओमीक्रोन के 4 नए मामले आए सामने, ऑस्ट्रेलिया से लौटा था परिवार का एक सदस्य - यमुनानगर में ओमीक्रोन मामले

हरियाणा में एक तरफ कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है तो दूसरी तरफ ओमीक्रोन का भी खतरा बढ़ रहा है. बुधवार को यमुनानगर में चार और नए मरीज ओमिक्रोन के मिले (omicron case in yamunanagar) हैं.

omicron case in yamunanagar
ओमीक्रोन
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 2:36 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 4 नए मामले सामने आए (omicron case in yamunanagar) है. ये चारों मामले एक ही परिवार के हैं. जिले में अब 7 ओमिक्रोन के मामले हो गए है. इसके अलावा पिछले 24 घंटो में कोरोना के 10 मामले सामने आए. इससे अब जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 65 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में एक यात्री आस्ट्रेलिया से लौटे थे. सात दिन पूरे होने के बाद इनकी कोरोना जांच कराई गई थी. जांच के दौरान इनके परिवार के कुल लोगों का सैंपल लिया गया. इनमें से परिवार के कुल 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. सीएमओ डा. विजय दहिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 30 दिसंबर को आठ सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे थे. इनमें से चार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि चार में नया वैरिएंट ओमिक्रोन मिला है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी को तर्क जागरूक और कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़े- हरियाणा में ओमीक्रोन के कुल 71 मरीज, अब सिर्फ 10 का चल रहा इलाज

बता दें कि इससे पहले ओमीक्रोन के तीन मामले सामने आए थे जिनकी नीदरलैंड की ट्रैवेल हिस्ट्री थी. सबसे पहले एक दंपति में कोरोना के लक्षण पाए गए. इसके बाद इस दंपति के संपर्क में आया परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. इसके बाद जीनोम सिक्वेंसिंग सैंपल भेजे गए तो उनमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. हालांकि अब ये तीनों स्वस्थ होकर घर जा चुके है. वही कोरोना के 65 एक्टिव मामले अब जिले में है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ओमीक्रोन का विस्फोट, एक साथ सामने आए 20 नए केस

डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोविड नियमो के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की है. जिला प्रशासन द्वारा सख्ती भी की जा रही है. अगर किसी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नही लगवाई तो सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री बैन की गई है. वहीं जिनकी दूसरी डोज पेंडिंग है वो जल्द ही निर्धारित समय पर लगवा ले.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 4 नए मामले सामने आए (omicron case in yamunanagar) है. ये चारों मामले एक ही परिवार के हैं. जिले में अब 7 ओमिक्रोन के मामले हो गए है. इसके अलावा पिछले 24 घंटो में कोरोना के 10 मामले सामने आए. इससे अब जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 65 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में एक यात्री आस्ट्रेलिया से लौटे थे. सात दिन पूरे होने के बाद इनकी कोरोना जांच कराई गई थी. जांच के दौरान इनके परिवार के कुल लोगों का सैंपल लिया गया. इनमें से परिवार के कुल 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. सीएमओ डा. विजय दहिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 30 दिसंबर को आठ सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे थे. इनमें से चार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि चार में नया वैरिएंट ओमिक्रोन मिला है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी को तर्क जागरूक और कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़े- हरियाणा में ओमीक्रोन के कुल 71 मरीज, अब सिर्फ 10 का चल रहा इलाज

बता दें कि इससे पहले ओमीक्रोन के तीन मामले सामने आए थे जिनकी नीदरलैंड की ट्रैवेल हिस्ट्री थी. सबसे पहले एक दंपति में कोरोना के लक्षण पाए गए. इसके बाद इस दंपति के संपर्क में आया परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. इसके बाद जीनोम सिक्वेंसिंग सैंपल भेजे गए तो उनमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. हालांकि अब ये तीनों स्वस्थ होकर घर जा चुके है. वही कोरोना के 65 एक्टिव मामले अब जिले में है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ओमीक्रोन का विस्फोट, एक साथ सामने आए 20 नए केस

डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोविड नियमो के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की है. जिला प्रशासन द्वारा सख्ती भी की जा रही है. अगर किसी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नही लगवाई तो सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री बैन की गई है. वहीं जिनकी दूसरी डोज पेंडिंग है वो जल्द ही निर्धारित समय पर लगवा ले.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.