यमुनानगर: यमुनानगर विधानसभा का दो-दो बार प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस की पूर्व विधायक डॉक्टर कृष्णा पंडित (yamunanagar former mla krishna pandit death) का शनिवार को निधन हो गया. पेशे से डॉक्टर कृष्णा पंडित के पति जेपी शर्मा डॉक्टर थे और शिक्षा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे. कांग्रेस ने उन्हें टिकट देते हुए राजनीति में लोगों की सेवा करने के लिए भेजा, लेकिन जेपी शर्मा का कार्यकाल संपन्न होने से पूर्व ही निधन हो गया. जिस पर स्वर्गीय जेपी शर्मा की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कृष्णा पंडित राजनीति में आ गई.
उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और विजय का परचम लहराती हुए विधायक बनीं. कृष्णा पंडित अपने विधानसभा क्षेत्र में इतनी लोकप्रिय थी कि उन्हें लोग डॉक्टर या विधायक के स्थान पर चाची जी कहना अधिक पसंद करते थे. कृष्णा पंडित ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में जमकर विकास कार्य करवाएं और खूब लोकप्रिय हुईं.
उनके पुत्र डॉ राजन शर्मा की युवा सोच एवं कृष्णा पंडित की समाज के प्रति ललक से उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई. कृष्णा पंडित के भतीजे एवं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने डॉ. कृष्णा पंडित के निधन की पुष्टि की. पूर्व विधायक कृष्णा पंडित के पार्थिव शरीर को आज दोपहर 3 बजे सिटी सेंटर के नजदीक यमुना किनारे स्थित श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन किया जाएगा. उनके निधन पर जिले की सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं ने शोक जताया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP