यमुनानगर: रादौर में किराने के सामान की कालाबाजारी किए जाने के बाद चीजो के दाम महंगे होने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरकत में आ गया है. विभाग ने चीजो के दाम निर्धारित कर उसकी सूची सभी किराने के दुकानदारों को सौंपी है. साथ ही मजदूरों को दुकान के बाहर इस लिस्ट को लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
दुकानदारों पर विभाग ने सौंपी लिस्ट
इस बारे विभाग के निरीक्षक रोशनलाल सैनी का कहना है कि उनके पास शिकायत आ रही थी कि कुछ दुकानदार खाद्य पदार्थों के ज्यादा दाम वसूल रहे हैं. जिसके बाद दुकानदारों को विभाग की ओर से निर्धारित दामों पर सामान बेचने को लेकर सूची दी गई है. यदि किसी दुकानदार ने इसके बाद भी सूची अनुसार सामान के ज्यादा दाम वसूले गए तो द़ुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन हरियाणा
कोरोना वायरस के चलते देश में इस समय लॉकडाउन चल रहा है. जिसकी वजह से लोगों को घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. लोगों को सिर्फ जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर जा रहे हैं. इसी वजह से कुछ दुकानदारों ने कालाबाजारी शुरु कर दी जिसकी शिकायत आम लोगों ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को मिल रही हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने