यमुनानगर: हरियाणा सरकार ने अब अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई तेज कर दी है. इसी के तहत बुधवार को रादौर के छोटाबांस गांव (yamunanagar chotabans village radaur) में पुलिस प्रशासन की टीम ने मिलकर 5 नशा तस्करों के अवैध घरों को बुलडोजर चला कर धवस्त कर दिया. इस कार्रवाई से पहले पांचों आरोपियों को नोटिस दिए गए थे. बुधवार को जब पुलिस और प्रशासन की टीम छोटाबास गांव में बुलडोजर लेकर पहुंची, तो हड़कंप मच गया.
पुलिस प्रशासन की टीम ने नशा तस्करों के घरों को चिन्हित किया और उनके अवैध घरों को तोड़ने (drug smuggler houses demolished in yamunanagar) की कार्रवाई की. आरोपियों के परिजनों ने पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया, लेकिन उनकी एक ना चली. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें बुलडोजर के आगे से हटा दिया.
रादौर पुलिस के मुताबिक छोटाबांस गांव में नशा तस्कर राजेश कुमार, सुखबीर, शुभम, आकाश और अजय को नोटिस दिया गया था. ये आरोपी नशा तस्करी में लिप्त हैं. पुलिस ने इनकी संपत्ति की जांच कराई. जिसमें सामने आया कि इन आरोपियों ने नशा तस्करी कर प्रॉपर्टी बनाई है. जिसमें इन्होंने दो मंजिला मकान तक बनाया है. जिसके बाद से पुलिस इनकी संपत्ति पर कार्रवाई करने की तैयारी में थी. अब अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने प्रशासन की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
बता दें कि रादौर का छोटाबांस गांव नशा तस्करी (drug smugglers in yamunanagar) के लिए काफी बदनाम है. यहां पर शाम के समय स्मैक की लत के आदी लोग पहुंचते हैं. इसके साथ ही यहां से स्मैक जिले में अन्य जगहों पर सप्लाई होती है. यही वजह है कि पिछले दिनों नशा मुक्ति मुहिम की बैठक में छोटाबांस गांव का मामला उठा. जिस पर पुलिस ने यहां पर चौकी भी स्थापित की थी. इसके बावजूद नशा तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग रही थी.
डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने बताया कि नशा तस्करी व एनडीपीएस एक्ट में शामिल 5 लोगों को नगरपालिका के माध्यम से नोटिस दिए गए थे. जिन्होंने नशे के कारोबार से धनराशि जुटा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर मकान खड़े किए थे. इन लोगों पर एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज हैं. आज प्रशासन की ओर से इनकी अवैध जमीन पर बनी प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की गई है. कुछ दिन बाद दोबारा कार्रवाई होगी. जिसमें इन मकानों को पूरी तरह से ढहाया जाएगा. वहीं कुछ और लोगों को नोटिस दिए गए हैं उन पर भी कार्रवाई होगी.