यमुनानगर: ग्रीन जोन रादौर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शहर टोपरा कलां गांव की 67 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने की है.
बता दें कि महिला कई दिनों से बीमार चल रही थी, जिसकी कोरोना टेस्टिंग की गई. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने गांव में महिला की गली को सील कर दिया है.
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि टोपरा कलां की रहने वाली महिला के पॉजिटिव आने के बाद उसे ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं क्षेत्र में कोरोना का मामला सामने आने के बाद प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया.
एसडीएम पूजा चांवरिया ने गांव टोपरा कलां का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. रविवार को भी सरकारी अस्पताल में काम करने वाले यमुनानगर की सरोजिनी कॉलोनी के रहने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद अस्पताल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया था.