यमुनानगर: बुधवार देर शाम यमुनानगर अंधाधुन फायरिंग की आवाज से गूंज उठा. वारदात चंडीगढ़ हरिद्वार राष्ट्रीय हाईवे पर स्थित कमानी चौक के ट्रैफिक सिग्नल पर हुई. हमलावरों के निशाने पर थे यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह का परिवार.
गाड़ी बुरी तरह से टूट-फूट चूकी है, शीशे गोलियों चकनाचूर हो चुके हैं, और गाड़ी का अगला हिस्सा भी इस वारदात में टूट चुका है. वहीं फायरिंग से बचने के लिए जब ड्राइवर ने गाड़ी भगाई तो वो डिवाइडर से जा टकराई. गनीमत रही कि इस हमले में दिलबाग सिंह के भाई और भतीजा बच गए, लेकिन एक गोली कार का शीशा तोड़ते हुए राहगीर के कंधे में जा लगी.
पुलिस के आला अधिकारियों ने कई स्पेशल टीमें गठित कर हमलावरों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए. प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे पुरानी रंजिश का मामला बता रही है. बता दें कि इससे पहले भी पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के बड़े भाई पर इसी अंदाज़ से जानलेवा हमला हो चुका है.