यमुनानगर: हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे ही सरगर्मियां तेज हो रही है. यमुनानगर जिले के बाल छप्पर गांव में देर रात उस वक्त दहशत मच गई, जब अज्ञात बदमाशों ने सरपंच पद के दावेदार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग (firing on sarpanch candidate house) कर दी. फायरिंग गेट पर की गई.
गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण डरे हुए हैं. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये फायरिंग किसने और क्यों की. बता दें कि लालदास की धर्मपत्नी इस बार बाल छप्पर गांव में सरपंच पद उम्मीदवार की दावेदार थी और जल्द ही उन्हें नामांकन दाखिल करना था, लेकिन बदमाशों की इस फायरिंग में उसके हौसले पस्त हो गए.
इस घटना के बाद कई उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने से हिचक रहे हैं. हालांकि इस गांव का ट्रैक रिकॉर्ड देखा जाए तो वो बेहद डरावना है. इससे पहले भी गांव के सरपंच की हत्या कर दी गई थी. पहले उसे धमकी दी गई और बाद में अज्ञात बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. अब इस घटना (firing on sarpanch candidate in yamunanagar) के बाद ग्रामीण खुलकर बोलने को भी तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी बनी जंग का मैदान, नाइजीरियाई और भारतीय छात्र आपस में भिड़े
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी प्रमोद कुमार समेत सीआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वारदात की घटना का जायजा लिया. डीएसपी प्रमोद कुमार का कहना है कि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. गांव बाल छप्पर (yamunanagar bal chhapar village) के पास लगते मुसिंबल गांव में इसी महीने की 2 तारीख को अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान पर हवाई फायरिंग की थी और एक पोस्टर भी चिपकाया था. जिसमें लिखा था अगर कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा तो उसकी मौत का वो खुद जिम्मेदार होगा.