यमुनानगर: रविवार को यमुनानगर में शॉर्ट सर्किट से गन्ने के खेत में आग लगने (fire in sugarcane field Yamunanagar) का मामला सामने आया है. जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. दरअसल जिले के छप्पर गांव के साथ लगते खेतों मे रविवार को शॉर्ट सर्किट के चलते गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बढ़ती चली गई. खेत में लगी आग ने किसान की करीब 1 एकड़ गन्ने की फसल को अपने आगोश में ले लिया.
इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद किसानों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए. साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया गया. किसानों और दमकल विभाग के प्रयास से करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित किसान ने बताया कि 5 एकड़ में उसकी गन्ने की फसल खड़ी है. जहां काफी समय से बिजली की तारें बहुत नीचे लटकी हुई हैं और उसने कई बार इस बारे में बिजली विभाग को भी अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके फलस्वरूप आज उसे खामियाजा भुगतना पड़ा.
ये भी पढ़ें- पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, हरियाणा के पांच लोगों की मौके पर ही मौत
गनीमत रही कि समय रहते किसान और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया, जिससे बाकी फसल को जलने से बचा ली. पीड़ित किसान ने बताया कि यह फसल जलने के बाद अब इस गन्ने को शुगर मिल नहीं लेगा. जिसकी वजह से उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हो चुका है. उन्होंने इस आग का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया और सरकार से मुआवजा देने की गुहार लगाई. किसानों के मुताबिक यह करीब 70 से 80 हजार तक का नुकसान आंका जा रहा है.
वहीं आग लगने से आसपास के गांव के किसानों में रोष है. क्योंकि सिर्फ रोड छप्पर ही नहीं बल्कि अन्य गांवों में भी किसानों के खेतों से होकर गुजरने वाली बिजली की लाइनें लटकी पड़ी हैं. जिनकी कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी और कर्मचारी ध्यान नहीं देते. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने देर रात गुरुग्राम नगर निगम का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों में मची खलबली
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP