ETV Bharat / state

शादी वाले घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ राख - सामान जलकर हुआ राख

यमुनानगर में देर रात अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जिस वक्त आग लगी घर का एक सदस्य अंदर सो रहा था, उसने भाग कर जान बचाई.

शादी वाले घर में लगी आग
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 8:42 AM IST

यमुनानगरः जिले के खिजराबाद के खेरी बांस गांव में देर रात अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. जिस वक्त आग लगी घर का एक सदस्य अंदर सो रहा था, उसने भाग कर जान बचाई. वहीं इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए जो सामान खरीदा था, सब आग में जलकर खाक हो गया.

शादी वाले घर में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक इस आग में शादी के लिए रखी 37 हजार नगदी सहित 50 हजार का सोना और कपड़े सब राख हो गए. घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है, क्योंकि 31 मार्च को इनकी बेटी की शादी है और झोपड़ी में शादी के लिए रखा सारा सामान जल गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल

पीड़िता ने बताया कि जिस वक्त आग लगी उस समय उसका भाई अंदर सो रहा था. उसने भी भाग कर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि घर मे बहन की शादी के लिए खरीदा हुआ फ्रिज, कूलर अलमारी, कपड़े सब जल गए. वहीं भैंस बेच कर 37 हजार की ली हुई नगदी भी जलकर खाक हो गई.

fire
शादी वाले घर में लगी आग

हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन अचानक लगी इस आग से इस गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.

fire
शादी वाले घर में लगी आग

यमुनानगरः जिले के खिजराबाद के खेरी बांस गांव में देर रात अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. जिस वक्त आग लगी घर का एक सदस्य अंदर सो रहा था, उसने भाग कर जान बचाई. वहीं इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए जो सामान खरीदा था, सब आग में जलकर खाक हो गया.

शादी वाले घर में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक इस आग में शादी के लिए रखी 37 हजार नगदी सहित 50 हजार का सोना और कपड़े सब राख हो गए. घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है, क्योंकि 31 मार्च को इनकी बेटी की शादी है और झोपड़ी में शादी के लिए रखा सारा सामान जल गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल

पीड़िता ने बताया कि जिस वक्त आग लगी उस समय उसका भाई अंदर सो रहा था. उसने भी भाग कर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि घर मे बहन की शादी के लिए खरीदा हुआ फ्रिज, कूलर अलमारी, कपड़े सब जल गए. वहीं भैंस बेच कर 37 हजार की ली हुई नगदी भी जलकर खाक हो गई.

fire
शादी वाले घर में लगी आग

हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन अचानक लगी इस आग से इस गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.

fire
शादी वाले घर में लगी आग
Download link 
3 files 


YNR_FIRE_03.
YNR_FIRE_02.
YNR_FIRE_01

SLUG.  YNR FIRE
REPORTER    RAJNI SONI
FEED    WETRANSFER LINK


एंकर    एक चिंगारी ने कर दिया सब पल भर में सब कुछ तबाह।जल गया गरीब का आशियाना ।खबर यमुनानगर के खिजराबाद के गांव खेरी बांस की है जहाँ अचानक एक चिंगारी आई और दो झोपड़ियों में आग लग गई।जिस वक्त आग लगी घर का एक सदस्य अंदर सो रहा था उसने भाग कर जान बचाई ।वही इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए  जो सामान खरीदा था सब जलकर खाक हो गया यहाँ तक कि झोपड़ी में शादी के लिए रखी 37 हज़ार नगदी 50 हज़ार का सोना, कपड़े सब राख हो गया।वही फायर ब्रिगेड मदद के लिए पहुंची ओर उन्होंने आग को बुझाया लेकिन तब तक सब स्वाहा हो चुका था।

वीओ  खिजराबाद के गांव खेरी बांस में दो झोपड़ियों में लगी अचानक आग ने सब कुछ स्वाहा कर दिया ।परिवार का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि 31 मार्च को इनकी बेटी की शादी है और झोपड़ी में शादी के लिए रखा सारा सामान जल गया।साबिर ने बताया कि अचानक आग उठी मेरा भाई अंदर सो रहा था वो भाग कर बाहर आया।घर मे बहन की शादी के लिए खरीदी हुआ फ्रिज कूलर अलमारी कपड़े सब जल गए।भैंस बेच कर 37 हज़ार की नगदी शादी के लिए रखी थी 50 हज़ार का सोना भी था देखते ही देखते सब कुछ जल गया।घर मे एक चमच तक नही बचा।पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया लेकिन अचानक लगी इस आग ने इन गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बाइट साबिर  निवासी गांव खेरी बांस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.