यमुनानगर: मुंडा खेड़ा गांव के पास एक सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक खड़े ट्रैक्टर में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर को घसीटते हुए ट्रक नेशनल हाईवे से करीब 5 फीट नीचे जा गिरा और ट्रैक्टर बुरी तरह से ट्रक के नीचे दब गया और नेशनल हाईवे पर जा रहे राहगीरों के होश उड़ गए.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक ने रेलवे कर्मचारी और श्रमिक को मारी टक्कर, मौके पर मौत
दरअसल ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को नेशनल हाईवे पर साइड में लगा कर डीजल लेने पेट्रोल पंप पर गया था, कुछ ही देर बाद छछरौली की तरफ से यमुनानगर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ट्रैक्टर को घसीटते हुए नेशनल हाईवे से करीब 5 फीट नीचे जा गिरा और ट्रैक्टर पूरी तरह से ट्रक के नीचे दब गया ट्रैक्टर ट्रॉली में पॉपुलर की लकड़ी भरी हुई थी. जिससे इन्हें निकालना काफी मुश्किल हो गया क्रेन की मदद से घंटों की मशक्कत से ट्रैक्टर और ट्रक को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: मंदिर में दर्शन करने जा रहे सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर रूप से घायल
गनीमत रही कि इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर पर सवार नहीं था और ट्रक अनियंत्रित होने के बाद ट्रक ड्राइवर ने भी ट्रक से छलांग लगा दी. जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. वही ट्रैक्टर चालक ने ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है.