यमुनानगर: थाना छप्पर क्षेत्र में किसानों ने गृह मंत्री अनिल विज का काफिले को काले झंडे दिखाए (Farmers Protest Anil vij). गृह मंत्री अंबाला से सड़क के रास्ते हरिद्वार जा रहे थे. जैसे ही किसानों को उनके आने की खबर मिली तो उन्होंने अनिल विज का काफिले को काले झंडे दिखाए. किसान नेता मनदीप रोड के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों को और किसानों के बीच धक्का मुक्की भी हुई.
यमुनानगर के भभोली गांव के पास नेशनल हाईवे पर किसानों ने गृह मंत्री अनिल विज को काले झंडे दिखाए और नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. जैसे ही किसानों को अनिल विज के आने की सूचना मिली तो किसान हाईवे पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए. मौके पर 4 ही किसान पहुंच पाए थे. किसानों काे आने की भनक लगते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और किसानों को पीछे हटाया.
खबर है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अंबाला से हरिद्वार के लिए नेशनल हाईवे से निकल रहे थे. जो यमुनानगर से होते हुए जाता है. अनिल विज के आगमन की सूचना मिलते ही किसानों ने मौके पर पहुंचकर काफिले को रोकने की कोशिश की. हालांकि काफिला आने तक मौके पर 4 ही किसान पहुंच पाए. जिनको पुलिस ने पकड़कर पीछे कर दिया.