यमुनानगरः सरस्वती शुगर मिल पर सोमवार को किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों ने शुगर मिल पर बाहर से गन्ना खरीदने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और शुगर मिल में ट्रैक्टर ट्रॉलियों का प्रवेश रोक दिया. इस दौरान शुगर मिल के बाहर ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गई.
किसानों के प्रदर्शन की स्थिति को संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किसान जिद पर अड़े रहे कि जब तक शुगर मिल के अधिकारी मौके पर नहीं आते तब तक कोई भी ट्रॉली अंदर नहीं जाएगी. बाद में शुगर मिल के वाइस चेयरमैन मौके पर आए उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी किसानों का गन्ना समय पर खरीदा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पांचवें दिन भी नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद, किसान बोले- शेड्यूलिंग मैसेज प्रणाली नहीं हुई दुरुस्त
उनका यह भी कहना था कि शुगर मिल बाहर से गन्ने की खरीदारी नहीं कर रहा है. वहीं किसानों का कहना था कि शुगर मिल की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शुगर मिल ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद: किसानों ने घेरा तो बोले बीजेपी नेता, 'अब कभी जाखल गांव में नहीं आएंगे'
किसानों ने कहा कि गर्मी बढ़ती जा रही है और शुगर मिल से पर्ची ना मिलने के कारण गन्ने की छिलाई नहीं हो पा रही, पर्ची ना होने के कारण उनका गन्ना खेत में सूख रहा है. किसान की पूरे साल की मेहनत खराब हो रही है. जिसके बारे में मिल प्रबंधन को सोचना चाहिए और किसानों को समय पर पर्ची देनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः एफसीआई को बचाने के लिए फतेहाबाद में किसानों ने दिया धरना
मिल प्रबंधकों का कहना है कि बाहर से गन्ना खरीदने का आरोप निराधार है किसानों को जो समस्या आई है उसका समाधान किया जाएगा और प्रयास रहेगा कि किसानों को भविष्य में कोई समस्या ना आए. क्योंकि शुगर मिल किसानों से है यदि किसी किसान को समस्या है तो वह ऑफिस में आकर मिल सकते हैं उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा.