ETV Bharat / state

वक्फ बोर्ड का आरोप किसानों ने किया जमीन पर कब्जा, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

यमुनानगर के कस्बा जठलाना स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर पिछले 40 सालों से खेती कर रहे किसानों को पुलिस ने गुरुवार को खदेड़ दिया. वक्फ बोर्ड का आरोप है किसानों ने बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. जिसके बाद किसानों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

author img

By

Published : Apr 12, 2019, 8:46 AM IST

किसानों ने किया विरोध-प्रदर्शन

यमुनानगर: गुरुवार को पुलिस ने कब्जे की वक्फ बोर्ड की जमीन छुड़वाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खेतों में काम कर रहे किसानों को खदेड़ दिया. दरअसल कस्बा जठलाना स्थित वक्फ बोर्ड ने किसानों पर आरोप लगाया है कि किसान वक्फ बोर्ड की जमीन पर खेती करते रहे, लेकिन जमीन के पैसे किसी और को देते रहे और वे पैसे बीच में एजेंट के पास रह गए और वक्फ बोर्ड को नहीं मिले. जिसके बाद बोर्ड ने जमीन को किसी और के नाम अलॉट कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद किसानों ने थाने पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

एसएचओ ओम प्रकाश ने दी मामले की जानकारी

किसानों का कहना है कि वो पैसे दे रहे थे, लेकिन उन्हें इस बात की बिलकुल भनक नहीं थी कि वो पैसे कहां जा रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को जिला उपायुक्त के आदेश पर पुलिस फोर्स पहुंची और जमीन को खाली करवाया. पुलिस ने खड़ी फसल के ऊपर ट्रैक्टर भी चलवाया और किसानों को खदेड़ने के लिए बल का भी प्रयोग किया. उसके बाद लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया.

थाने में हंगामा होने के बाद पुलिस ने एक बार तो मामला शांत करवा दिया, लेकिन बाद में बीडीओ के बयान पर दर्जनों लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बांधा पहुंचाने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल मामला तो शांत है, लेकिन पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद अब फिर से किसानों के भड़कने के आशंका जरूर बनी हुई है.

यमुनानगर: गुरुवार को पुलिस ने कब्जे की वक्फ बोर्ड की जमीन छुड़वाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खेतों में काम कर रहे किसानों को खदेड़ दिया. दरअसल कस्बा जठलाना स्थित वक्फ बोर्ड ने किसानों पर आरोप लगाया है कि किसान वक्फ बोर्ड की जमीन पर खेती करते रहे, लेकिन जमीन के पैसे किसी और को देते रहे और वे पैसे बीच में एजेंट के पास रह गए और वक्फ बोर्ड को नहीं मिले. जिसके बाद बोर्ड ने जमीन को किसी और के नाम अलॉट कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद किसानों ने थाने पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

एसएचओ ओम प्रकाश ने दी मामले की जानकारी

किसानों का कहना है कि वो पैसे दे रहे थे, लेकिन उन्हें इस बात की बिलकुल भनक नहीं थी कि वो पैसे कहां जा रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को जिला उपायुक्त के आदेश पर पुलिस फोर्स पहुंची और जमीन को खाली करवाया. पुलिस ने खड़ी फसल के ऊपर ट्रैक्टर भी चलवाया और किसानों को खदेड़ने के लिए बल का भी प्रयोग किया. उसके बाद लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया.

थाने में हंगामा होने के बाद पुलिस ने एक बार तो मामला शांत करवा दिया, लेकिन बाद में बीडीओ के बयान पर दर्जनों लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बांधा पहुंचाने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल मामला तो शांत है, लेकिन पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद अब फिर से किसानों के भड़कने के आशंका जरूर बनी हुई है.

SLUG.          WAQF BOARD LAND DISPUTE
REPORTER.    RAJNI SONI
FEED BY.         WE TRANSFER

Download link 
5 files 
WAQF BOARD LAND DISPUTE-04.wmv 
WAQF BOARD LAND DISPUTE-05.wmv 
WAQF BOARD LAND DISPUTE-0 1.wmv 
WAQF BOARD LAND DISPUTE-02.wmv 
WAQF BOARD LAND DISPUTE-03.wmv 


एंकर  यमुनानगर के कस्बा जठलाना स्थित वक्फबोर्ड की जमीन पर पिछले 40 वर्षो से जमीन पर  खेती कर रहे किसानों की जमीन का कब्जा छुडवाने र्गइ  पुलिस को खेत में ही किसनो पर बल प्रयोग कर उन्हें खडेदना पडा हालाकि मौके से पुलिस वापिस थाने में तो आ गई लेकिन किसनों ने थाने में आकर जमकर हंगामा किया जिसके चलते पुलिस ने थानों में पहुंची दर्जनों महिलाओ सहित कई लोगो को थाने में ही बंद कर लिया 

वीओ  एक  खेतों से लेकर थाने तक हंगामा कर रहे यह लोग जठलाना स्थित पिछली 40 सालों से करीब 62 कनाल जमीन पर खेती कर रहे थे आरोप है कि वक्फबोर्ड की इस जमीन पर जिन लोेगो का कब्जा था वह किसी थर्ड पर्सन को वक्फबोर्ड की जमीन के पैसे तो देते रहे लेकिन वह पैेसे बीच में ही एजेंट के पास रह गए लेकिन वक्फबोर्ड तक नही पहुंचे और बोर्ड ने इस जमीन को किसी और के नाम पर अलाट कर दिया हालाकि इस बात की किसानो को भनक भी नही थी और आज जिला उपायुक्त के आदेश पर इस जमीन को खाली करवाने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट सहित पुलिस फोर्स पहुंची आरोप है कि पुलिस ने खेतों में खडी फस्ल पर पुलिस ने न केवल ट्रैक्टर चलाया साथ ही वहा आए किसानों पर हल्का बल भी प्रयोग किया । ऐसे में कई लोगो को हल्की चोटे भी लग गई ।हंगामा होने के बाद पुलिस वहा से तो लौट आई लेकिन ग्रामिण इस मामले में पुलिस के खिलाफ टै्र्रक्टर ट्रालियों में भर कर थाने मे पहुचे और जमकर हंगामा किया। लोगो को हंगामा करते देख पुलिस ने कई लोगो को थाने के अंदर के गेट बंद कर उन्हें बिठा लिया लेकिन हंगामा उसके बाद भी जारी रहा बाद में मौजिज व्यक्तियों के आने पर मामला शांत हो गया 

बाइट   पीडित किसान 

वीओ  पहले गांव में तो बाद में थाने में हंगामा होने के बाद पुलिस ने एक बार तो मामला शांत करवा दिया लेकिन बाद में बीडीओ के ब्यान पर पुलिस ने दर्जनों लोगो के खिलाफ सरकारी काम में बांधा पाने सहित कई धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है ऐसे में पुलिस ने कब्जे वाली जगह पर कुछ जगह पर ट्रैक्टर तो चलवा दिया लेकिन अभी भी किसान अपनी जमीन को लेकर मौके पर ही डटे हुए है और हर कीमत पर अपनी फस्ल को काटने की बात कह रहे है आरोप है कि पुलिस ने गेंहू की फस्ल को पकने भी नही दिया और न ही उन्हे ंकाटने के लिए बोला फिल्हाल अब मामला तो शांत है लेकिन पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद अब फिर से किसानो के भडकने के उम्मीद जरूर बनी हुई है

बाइट ग्रामिण 
बाइट  एसएचओ थाना जठलाना ओम प्रकाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.