यमुनानगर: बेमौसमी बरसात लगातर किसानों की चिंता को बढ़ा रही है. अभी फरवरी महीने में किसान गेहूं की फसल में हुए नुकसान से संभल भी नहीं पाए थे की एक बार फिर तेज हवा के साथ आई बरसात ने किसानों की बची हुई मेहनत पर भी पूरी तरह से पानी फेर कर रख दिया.
तेज हवाओं के साथ आई बरसात से जहां गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई, वहीं गन्ने की फसल भी तेज हवा के साथ प्रभावित हुई है. किसानों ने बताया की बेमौसमी बरसात से खेतों में बिछी फसल में अब न तो बढ़ोतरी होगी और इसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते कर्ज पर बोले डिप्टी स्पीकर, विकास के लिए कर्ज लेना पड़ता है
किसानों ने कहा की फसल के खेत में बिछ जाने के कारण इसकी कटाई पर भी अब अतिरिक्त खर्च करने के कारण उन्हें प्रति एकड़ के हिसाब से हजारों रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा.
बार-बार बेमौसमी बरसात किसानों पर अपना कहर बरपा रही है. ऐसे में अब किसानो ने खराब हुई फसल के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. अब देखने वाली बात होगी कि किसान हितैशी बताने वाली सरकार किसानों की गुहार सुनती है की नहीं.