यमुनानगर: गधोला टोल प्लाजा पर रविवार को किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर होली का त्योहार मनाया. साथ ही किसानों ने कहा कि जब तक काले कानून वापस नहीं होते वे इसी तरह अपने त्योहार मनाते रहेंगे और घर वापस नहीं जाएंगे.
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन जारी है. जहां 26 मार्च को देश बंद के आह्वान पर यमुनानगर में 20 जगह पर रोड जाम किया गया था और रेलवे ट्रैक जाम किया गया था.
वहीं आज होली के त्योहार पर किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. किसानों का कहना था कि पीएम मोदी ने काले कानून पास कर किसानों को मारने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- किसान कार्यक्रम में बोले अभय चौटाला, बीजेपी विधायक आएं तो नंगा करके पोल से बांध देना
पिछले 4 महीने से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं, लेकिन देश का राजा उनकी सुध नहीं ले रहा. किसानों ने कहा कि वह इन काले कानूनों के वापस होने के बाद ही अपने घर जाएंगे नहीं तो आंदोलन स्थल पर ही त्योहार मनाते रहेंगे और इसी तरह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे.
बता दें कि, होली का त्योहार होने के बावजूद आज भी धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में किसानों का प्रदर्शन जारी रहा. किसानों का कहना है कि जब तक काले कानून वापस नहीं होते तब तक धरना स्थल ही उनका अस्थाई निवास है.
ये भी पढ़ें- गोहाना: कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर किसानों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने किया समर्थन