यमुनानगर: किसान आंदोलन को पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का भरपूर सहयोग मिल रहा है. सभी कलाकार किसानों का हौसला बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मशहूर कॉमेडियन भाइयों की जोड़ी जुगली शुगली यानी गुरप्रीत सिंह और प्रभप्रीत ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए.
गुरुवार को यमुनानगर पहुंचे पंजाबी हास्य कलाकार जुगली शुगली ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अनजाने में जो नए कृषि कानून बनाए. उनसे ये बहुत अच्छा काम हो गया. इनके विरोध में आंदोलन शुरू हुआ और इससे सभी धर्मों का भाईचारा मजबूत हो गया.
पीएम को इस बात के लिए जुगली शुगली ने दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोग इस आंदोलन में साथ हैं. साथ ही उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर कहा कि इस आंदोलन में युवा नशा छोड़ कर सेवा-भाव में लगे हुए हैं. इस सब के लिए हम पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं कि अनजाने में उनसे एक अच्छा काम हो गया.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले भूपेंद्र हुड्डा- सत्र के पहले दिन ही लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव
देश भर के कलाकार किसानों का कर रहे समर्थन
बता दें कि, जुगली शुगली ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा और देशभर के कलाकार इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, और तरह-तरह से केंद्र सरकार को इन कानूनों को वापस लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं. कलाकारों का कहना है कि जब किसान नए कानूनों को मानने को तैयार नहीं है तो जबरदस्ती क्यों उन पर ये कानून थोपे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून गतिरोध : आंदोलन के 72वें दिन विपक्षी दलों के नेता गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे