यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद अब प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. चुनाव सपन्न होने के बाद यमुनानगर जिले के सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. मतदान के बाद चार विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
ईवीएम मशीने कड़ी सुरक्षा में रखी गई है
जिला उपायुक्त ने बताया कि स्ट्रांग रूम के बाहर ट्रिपल फोर्स तैनात की गई है और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. और यहां आने जाने हर अधिकारी की एंट्री की जा रही है.
24 अक्टूबर को हरियाणा में मतगणना
बता दें कि साल 2014 में हरियाणा में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ऐतिहासिक 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
इस बार हरियाणा में 68.47 फीसदी मतदान हुआ है. इसके साथ ही 1169 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है. अब इंतजार बस 24 अक्टूबर का है. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक सूबे की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:सिरसा में कड़े पहरे की बीच ईवीएम, पैरा मिलिट्री के जवान कर रहे सुरक्षा