यमुनानगर: जिले की अर्जुन नगर कॉलोनी में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत का मामला सामने आया है. हादसा उस वक्त हुआ जब बिजली मिस्त्री फिटिंग करने के लिए छत पर चढ़ा था. तभी छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वो बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को शांत करवाया. साथ ही पुलिस ने मृतक के भाई के शिकायत के आधार पर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: आंदोलन में शामिल किसानों के लिए बनाई जा रही देसी घी की पिन्नियां
बता दें कि, इससे पहले भी हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से कई हादसे हो चुके हैं. इससे पहले जम्मू कॉलोनी में 2 बच्चे छत के ऊपर से गुजर रही लाइनों की चपेट में आ गए थे और जगाधरी में भी इसी तरह का हादसा हुआ था.
वहीं सरोजिनी कॉलोनी, चोपड़ा गार्डेन बैंक कॉलोनी, जम्मू कॉलोनी सहित 35 कॉलोनियों में मकानों की छतों से बिजली की लाइनें गुजर रही हैं. इन लाइनों को हटाने के लिए एस्टीमेट भी बनाया गया था, लेकिन उससे आगे कार्रवाई अब तक नहीं बढ़ सकी है.