यमुनानगर: देश भर में लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही समय व्यतीत कर रहे हैं. सभी लोग अलग-अलग तरीके से अपना समय बिता रहे हैं. कुछ लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं तो कुछ लोग अपने परिवार के साथ टीवी देख रहे हैं.
ऐसे ही हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर धार्मिक पुस्तकें पढ़कर अपना समय बिता रहे हैं. कंवर पाल भगवत गीता के साथ-साथ अन्य धार्मिक पुस्तकें भी पढ़ रहे हैं और अपने परिवार को भी इसका ज्ञान दे रहे हैं.
मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि वे लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं और घर पर ही हैं. इस दौरान वे पुस्तकें पढ़ रहे हैं, जिनमें से कुछ किताबें उन्हें उपहार के तौर पर मिली हैं और कुछ किताबें उन्होंने खुद खरीदी हुई हैं.
उन्होंने बताया कि वे अपने पसंदीदा लेखकों की किताबें दौरान पढ़ रहे हैं और इसके अलावा टीवी देख रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी थोड़ा बहुत समय बिता रहे हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
वहीं, उन्होंने लोगों से भी अधीक से अधीक से किताबें पढ़ने की अपील की है. उनका कहना है कि इन धार्मिक पुस्तकों को पढ़ने से बहुत सा ज्ञान मिलता है. साथ ही ये किताबें मनुष्य को अच्छाई की ओर लेकर जाती है. इसलिए सभी को अच्छी पुस्तकें पढ़नी चाहिए.