ETV Bharat / state

आर्थिक संकट से जूझ रही प्लाईवुड इंडस्ट्री, बेरोजगार होने की कगार पर आढ़ती और कर्मचारी - प्लाईवुड इंडस्ट्री कोरोना वायरस असर

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. प्लाईवड इकाइयों में लकड़ियों की डिमांड ना के बराबर हो रही है.

Economic crisis on Yamuna Nagar plywood industry
Economic crisis on Yamuna Nagar plywood industry
author img

By

Published : May 16, 2021, 10:38 AM IST

यमुनानगर: प्लाईवुड इकाइयों में डिमांड ना होने कारण लकड़ी की खपत टूट गई है. मंडियों में हर दिन पहुंचने वाली 400-500 ट्रॉलियों की संख्या सिमटकर 10-20 रह गई है. इससे ना केवल आढ़ती और उत्पादक किसान सकते में है. बल्कि सरकार को भी हर सप्ताह 15 लाख से अधिक के राजस्व का घाटा हो रहा है. 500 से अधिक आढ़ती और हजारों कामगार बेरोजगार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- इस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा, डॉक्टर से जानिए इसके पीछे की वजह

यमुनानगर की प्लाईवुड इकायों में ना केवल प्रदेश के विभिन्न जिलों बल्कि उत्तर प्रदेश, हिमाचल और पंजाब राज्यों से भी लकड़ी पहुंचती है. यमुनानगर और जगाधरी में दो लक्कड़ मंडियां हैं. सामान्य दिनों में यमुनानगर में 300-400 और जगाधरी में 100-150 ट्रॉली की आवक होती है. अब हालात ये हैं कि यमुनानगर में 10-12 और जगाधरी में ट्रॉलियों की संख्या घटकर 4-5 रह गई है.

आवाक ना होने से बंद पड़ा कारोबार

आवक ना होने के कारण आढ़ती भी परेशान हैं. कारोबार बंद है. यमुनानगर में प्लाईवुड कोराबार की प्रेस, पीलिग और आरा की एक हजार से अधिक यूनिट हैं. इनमें करीब डेढ़ लाख श्रमिक काम करते हैं.

यमुनानगर-जगाधरी की अधिकांश प्लाईवुड इकाइयां बंद हैं. इनमें लकड़ी की खपत नहीं रही. नगर निगम एरिया में सरकार के आदेशों पर इकाइयां बंद हैं, जबकि निगम एरिया से बाहर बंद होने के कई कारण बन रहे हैं. मार्केट में वुड प्रोडक्ट की खपत नहीं रही. कारोबारी बाहर माल भेजने से कतरा रहे हैं. क्योंकि पहले ही लॉकडाउन के चलते पेमेंट फंसी पड़ी है. भारी संख्या में श्रमिक अपने प्रदेश लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर में आम लोगों का जीना मुहाल, जानिए अपने राज्य का हाल

टिबर आढ़ती संगठन का कहना है कि लकड़ी की खपत घट जाने से मंडियों में आवक ना के बराबर रह गई है. ना केवल आढ़ती बल्कि मंडी से जुड़ा हर व्यक्ति प्रभावित हो रहा है, क्योंकि दोनों मंडियों से प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप हजारों लोग जुड़े हुए हैं. नगर निगम एरिया में फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं, जबकि अधिकांश फैक्ट्रियां निगम एरिया में ही हैं. व्यापारियों ने कहा कि अगर सरकार सभी फैक्ट्रियों को चलाने की अनुमति दे तो आवक में सुधार आ सकता है. नहीं नुकसान कहीं ज्यादा होगा.

यमुनानगर: प्लाईवुड इकाइयों में डिमांड ना होने कारण लकड़ी की खपत टूट गई है. मंडियों में हर दिन पहुंचने वाली 400-500 ट्रॉलियों की संख्या सिमटकर 10-20 रह गई है. इससे ना केवल आढ़ती और उत्पादक किसान सकते में है. बल्कि सरकार को भी हर सप्ताह 15 लाख से अधिक के राजस्व का घाटा हो रहा है. 500 से अधिक आढ़ती और हजारों कामगार बेरोजगार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- इस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा, डॉक्टर से जानिए इसके पीछे की वजह

यमुनानगर की प्लाईवुड इकायों में ना केवल प्रदेश के विभिन्न जिलों बल्कि उत्तर प्रदेश, हिमाचल और पंजाब राज्यों से भी लकड़ी पहुंचती है. यमुनानगर और जगाधरी में दो लक्कड़ मंडियां हैं. सामान्य दिनों में यमुनानगर में 300-400 और जगाधरी में 100-150 ट्रॉली की आवक होती है. अब हालात ये हैं कि यमुनानगर में 10-12 और जगाधरी में ट्रॉलियों की संख्या घटकर 4-5 रह गई है.

आवाक ना होने से बंद पड़ा कारोबार

आवक ना होने के कारण आढ़ती भी परेशान हैं. कारोबार बंद है. यमुनानगर में प्लाईवुड कोराबार की प्रेस, पीलिग और आरा की एक हजार से अधिक यूनिट हैं. इनमें करीब डेढ़ लाख श्रमिक काम करते हैं.

यमुनानगर-जगाधरी की अधिकांश प्लाईवुड इकाइयां बंद हैं. इनमें लकड़ी की खपत नहीं रही. नगर निगम एरिया में सरकार के आदेशों पर इकाइयां बंद हैं, जबकि निगम एरिया से बाहर बंद होने के कई कारण बन रहे हैं. मार्केट में वुड प्रोडक्ट की खपत नहीं रही. कारोबारी बाहर माल भेजने से कतरा रहे हैं. क्योंकि पहले ही लॉकडाउन के चलते पेमेंट फंसी पड़ी है. भारी संख्या में श्रमिक अपने प्रदेश लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर में आम लोगों का जीना मुहाल, जानिए अपने राज्य का हाल

टिबर आढ़ती संगठन का कहना है कि लकड़ी की खपत घट जाने से मंडियों में आवक ना के बराबर रह गई है. ना केवल आढ़ती बल्कि मंडी से जुड़ा हर व्यक्ति प्रभावित हो रहा है, क्योंकि दोनों मंडियों से प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप हजारों लोग जुड़े हुए हैं. नगर निगम एरिया में फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं, जबकि अधिकांश फैक्ट्रियां निगम एरिया में ही हैं. व्यापारियों ने कहा कि अगर सरकार सभी फैक्ट्रियों को चलाने की अनुमति दे तो आवक में सुधार आ सकता है. नहीं नुकसान कहीं ज्यादा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.