यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल यमुनानगर की टीम ने दो सगे भाइयों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सेल की टीम ने आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों ही भाई नशा बेचने काम करते थे और पुलिस को लंबे समय से इन दोनों की तलाश थी.
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि नशा तस्करों की धरपकड़ करने के लिए लगातार उनकी टीम कार्रवाई कर रही है. उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर सवार होकर नशा बेचने के लिए कच्ची पश्चिमी यमुना नहर पटरी हमीदा पर खड़े हैं. इसकी सूचना मिलने पर सेल की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर बाइक सहित दो युवकों को काबू किया.
पूछताछ में जिनकी पहचान खड्डा कॉलोनी हमीदा निवासी गुलजार और दिलशेर के नाम से हुई. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट धर्मपाल को बुलाया गया. जिनके सामने पकड़े गए दोनों युवकों की तलाशी ली गई, तो गुलजार से 10 ग्राम स्मैक और दिलशेर से 14 ग्राम 27 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई. टीम ने दोनों भाइयों से कुल 24 ग्राम 23 मिलीग्राम स्मैक पकड़ी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है.
पढ़ें: फरीदाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि यमुनानगर में नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी कि वह यह नशे की खेप कहां से लेकर आते थे. उनकी टीम लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश में थी. आरोपी बिना नंबर बाइक पर नशा बेचने का काम करते थे. आरोपियों पर पहले भी नशा तस्करी व आर्म्स एक्ट के विभिन्न मामले दर्ज हैं, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है.