यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुरुग्राम 4 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यमुनानगर में आए दिन स्मैक की तस्करी बढ़ती जा रही है. वहीं नशा तस्करी पर लगाम कसने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को दी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए टीम ने 4 ग्राम स्मैक के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
टीम इंचार्ज के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बस स्टैंड के पास नशीले पदार्थ बेचने का काम कर रहा है. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को हिरासत में लिया. युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान पुराना हमीदा आत्मापुरी निवासी असताब अली उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. पुलिस को आरोपी से पूछताछ के दौरान नशा तस्करी के कई खुलासे होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- ट्यूबवेल की खुदाई करते समय मिट्टी की ढांग के नीचे दबा मजदूर, हुई मौत