यमुनानगर: जिले में हाईटेक तरीके से अब खनन माफिया पर नजर रखी जाएगी. अवैध खनन करने वाले माफिया अब से ड्रोन कैमरों की नजर में रहेंगे. यमुनानगर के प्रताप नगर थाना की सीमा के साथ उत्तरप्रदेश की सीमा भी लगती है. अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और खनन अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई. जिसमें दोनों तरफ से सुझाव भी दिए गए कि किस तरह दोनों मिलकर वो एक दूसरे का सहयोग करेंगे और आपसी तालमेल के साथ अवैध खनन पर रोक लगाने का काम करेंगे.
अवैध खनन के खिलाफ मिलकर की जाएगी कार्रवाई
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुलदीप यादव ने बताया कि सीमा पर हो रहे अवैध खनन को लेकर यमुनानगर प्रशासन और सहारनपुर प्रशासन के बीच बैठक हुई. इसमे ये निर्णय लिया गया कि अगर दोनों प्रशासन की जॉइंट रेड की आवश्यकता हुई तो मिलकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.