यमुनानगर: कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले 6 महीने से बंद पड़े ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल 16 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए हरियाणा राज्य परिवहन के निदेशक ने सभी चालक प्रशिक्षण स्कूल के महाप्रबंधकों को ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के आदेश जारी किए हैं. प्रदेश के 22 सरकारी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों में 31,864 आवेदक ट्रेनिंग के लिए इंतजार में है.
बता दें कि प्रदेश के 22 सरकारी ट्रेनिंग स्कूलों में 31,864 लोगों ने हैवी लाइसेंस की ट्रेनिंग के लिए अप्लाई किया हुआ है. सबसे ज्यादा आवेदन हिसार जिले में आए हैं. जहां 4,464 आवेदकों ने ट्रेनिंग के लिए अप्लाई किया हुआ है और ट्रेनिंग स्कूल में बैठ के हिसाब से अलग-अलग सीटें हैं. वही बात करें यमुनानगर की तो यहां 120 सीटे हैं और 7 बसें प्रशिक्षण के लिए मौजूद हैं .
यमुनानगर डिपो के महाप्रबंधक ने बताया कि परिवहन विभाग के निदेशक के आदेश अनुसार ट्रेनिंग बसों को सेंटेंस कर दिया गया है. ट्रेनिंग स्टाफ और प्रशिक्षुओं को मास्क लगाने के लिए कहा गया है. कोविड-19 के नियमों का पालन होगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सूबे गुर्जर गैंग के बदमाशों को किया गिरफ्तार
प्रदेश में 22 सरकारी और 3 प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल है. इनमें प्रशिक्षुओं को 35 दिन की हैवी लाइसेंस की ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है और यह भी पता चल जाता है कि ट्रेनिंग के लिए उसका नंबर कब आएगा. लॉकडाउन में ड्राइविंग स्कूल भी बंद कर दिए गए थे.
अब महानिदेशक ने पत्र जारी कर कहा है कि अनलॉक 4 विधायकों के अनुसार सभी गतिविधियों को दोबारा खोला जा रहा है. इसलिए चालक प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी जाए.