ETV Bharat / state

यमुनानगर: स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप

तेजली खेल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप का जिला उपायुक्त ने शुभारंभ किया.  यह कैंप 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए लगाया गया.

Drive through vaccination camp organized by health department in Yamunanagar
यमुनानगर: स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:54 AM IST

यमुनानगर: जिले में कोरोना से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिला उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने तेजली खेल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए लगाए गए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया.

जिला प्रशासन की पहल पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन अपने परिजनों के साथ कैंप की शुरुआत से पहले ही तेजली खेल स्टेडियम(Tejli Sports Complex Vaccination Camp) में पहुंचना आरंभ हो गए. इस कैंप में 42 दिव्यांगों और 77 वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया.

उपायुक्त ने कहा कि इस कैंप में वाहनों की पार्किंग, टीकाकरण, वेटिंग रूम और प्राथमिक चिकित्सा कक्षों सहित सभी तरह के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. उपायुक्त ने टीकाकरण करवाने वाले लोगों को टैग लगाकर प्रोत्साहित किया. उपायुक्त ने लोगों से कहा कि आप अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में शुरू हुआ वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स कैंप, 18 से 44 साल के लोगों को दी गई पहली डोज

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश में करनाल और पंचकूला आदि जिलों में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप(Drive throuth Vaccination Camp) लगाए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि यमुनानगर में भी वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को टीकाकरण के दौरान आने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए यह विशेष पहल की गई है.

उपायुक्त ने बताया कि 21 जून के बाद 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए भी केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण को और अधिक गति प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में लगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप, वाहनों की लगी लंबी कतारें

यमुनानगर: जिले में कोरोना से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिला उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने तेजली खेल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए लगाए गए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया.

जिला प्रशासन की पहल पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन अपने परिजनों के साथ कैंप की शुरुआत से पहले ही तेजली खेल स्टेडियम(Tejli Sports Complex Vaccination Camp) में पहुंचना आरंभ हो गए. इस कैंप में 42 दिव्यांगों और 77 वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया.

उपायुक्त ने कहा कि इस कैंप में वाहनों की पार्किंग, टीकाकरण, वेटिंग रूम और प्राथमिक चिकित्सा कक्षों सहित सभी तरह के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. उपायुक्त ने टीकाकरण करवाने वाले लोगों को टैग लगाकर प्रोत्साहित किया. उपायुक्त ने लोगों से कहा कि आप अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में शुरू हुआ वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स कैंप, 18 से 44 साल के लोगों को दी गई पहली डोज

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश में करनाल और पंचकूला आदि जिलों में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप(Drive throuth Vaccination Camp) लगाए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि यमुनानगर में भी वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को टीकाकरण के दौरान आने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए यह विशेष पहल की गई है.

उपायुक्त ने बताया कि 21 जून के बाद 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए भी केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण को और अधिक गति प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में लगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप, वाहनों की लगी लंबी कतारें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.