ETV Bharat / state

यमुनानगर: 6 महीने से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे धनोरा गांव के लोगों ने किया सड़क जाम - धनोरा गांव ग्रामीण प्रदर्शन पेयजल समस्या यमुनानगर

पेयजल की समस्या को लेकर यमुनानगर के धनोरा गांव के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रशासन द्वारा पेयजल व्यवस्था को जल्द सुधारने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क खोला.

dhanora villagers road jammed due to drinking water crisis  in Yamunanagar
6 महीने से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे धनोरा गांव के लोगों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:51 AM IST

यमुनानगर: पिछले 6 महीने से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हिमाचल की सीमा से सटे धनोरा गांव के लोगों ने रोड जाम कर दिया. गांव में पीने के पानी के लिए दो नलकूप लगे हुए हैं, लेकिन वो पिछले काफी समय से खराब है. जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई-कई किलोमीटर दूर दूसरे गांव से पानी भरकर लाना पड़ता है. इससे नाराज ग्रामीणों ने हरियाणा से हिमाचल जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया.

पेयजल की समस्या को लेकर धनोरा गांव के ग्रामीणों ने जब जाम लगाया, तो पुलिस बल मौके पर पहुंच नाराज ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और अधिकारियों को ही मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे.

जिसके बाद जल आपूर्ति विभाग से एसडीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को 10 दिन के भीतर एक गांव में नया नलकूप लगाकर पानी सप्लाई सुचारु करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोला.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में सीएम खट्टर का घेराव करने पहुंचे पंजाब के विधायक

गर्मी के मौसम में बढ़ गई है पानी की खपत

ग्रामीणों ने बताया कि सर्दियों में पानी की खपत कम होने के कारण उन्होंने गुजारा कर लिया, लेकिन अब मौसम बदलने के साथ पानी की खपत बढ़ गई है और ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है. जिसके चलते उनका आधा दिन तो पानी भरने और लाने में ही बीत जाता है. गांव के करीब 350 परिवार या तो किसानों के ट्यूबवेल के भरोसे हैं या दूसरे गांव से उन्हें पानी लाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: अब बीजेपी, जेजेपी के साथ गोपाल कांडा की HLP का भी होगा बहिष्कार- किसान नेता

600 फीट बोरिंग करने पर भी नहीं मिला पानी

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में बोरवेल करने के लिए विभाग का ठेकेदार मशीन लेकर आया था, लेकिन बिना ट्यूबवेल लगाए ही ठेकेदार मशीन को लेकर जाने लगा. ठेकेदार ने ग्रामीणों को बताया कि उसे विभाग ने 600 फीट तक बोरवेल करने का ठेका दिया था. इतना बोरवेल करने के बाद भी पानी नहीं आया, तो वो जाने लगा. जिस पर लोगों ने मशीन रोक कर जाम लगा दिया. हालांकि विभाग ने 10 दिन में उनकी समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: गलत तरीकों से हुए तबादले के विरोध में बिजली कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन

यमुनानगर: पिछले 6 महीने से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हिमाचल की सीमा से सटे धनोरा गांव के लोगों ने रोड जाम कर दिया. गांव में पीने के पानी के लिए दो नलकूप लगे हुए हैं, लेकिन वो पिछले काफी समय से खराब है. जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई-कई किलोमीटर दूर दूसरे गांव से पानी भरकर लाना पड़ता है. इससे नाराज ग्रामीणों ने हरियाणा से हिमाचल जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया.

पेयजल की समस्या को लेकर धनोरा गांव के ग्रामीणों ने जब जाम लगाया, तो पुलिस बल मौके पर पहुंच नाराज ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और अधिकारियों को ही मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे.

जिसके बाद जल आपूर्ति विभाग से एसडीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को 10 दिन के भीतर एक गांव में नया नलकूप लगाकर पानी सप्लाई सुचारु करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोला.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में सीएम खट्टर का घेराव करने पहुंचे पंजाब के विधायक

गर्मी के मौसम में बढ़ गई है पानी की खपत

ग्रामीणों ने बताया कि सर्दियों में पानी की खपत कम होने के कारण उन्होंने गुजारा कर लिया, लेकिन अब मौसम बदलने के साथ पानी की खपत बढ़ गई है और ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है. जिसके चलते उनका आधा दिन तो पानी भरने और लाने में ही बीत जाता है. गांव के करीब 350 परिवार या तो किसानों के ट्यूबवेल के भरोसे हैं या दूसरे गांव से उन्हें पानी लाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: अब बीजेपी, जेजेपी के साथ गोपाल कांडा की HLP का भी होगा बहिष्कार- किसान नेता

600 फीट बोरिंग करने पर भी नहीं मिला पानी

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में बोरवेल करने के लिए विभाग का ठेकेदार मशीन लेकर आया था, लेकिन बिना ट्यूबवेल लगाए ही ठेकेदार मशीन को लेकर जाने लगा. ठेकेदार ने ग्रामीणों को बताया कि उसे विभाग ने 600 फीट तक बोरवेल करने का ठेका दिया था. इतना बोरवेल करने के बाद भी पानी नहीं आया, तो वो जाने लगा. जिस पर लोगों ने मशीन रोक कर जाम लगा दिया. हालांकि विभाग ने 10 दिन में उनकी समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: गलत तरीकों से हुए तबादले के विरोध में बिजली कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.