ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली दरबार में लगा रही हाजरी: दीपेंद्र हुड्डा

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 9:30 PM IST

रादौर के धौलरा गांव में किसान संवाद में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस बजट सत्र से पहले सरकार से आपात सत्र बुलाए जाने की मांग कर रही है, ताकि कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर विश्वास प्रस्ताव लाकर ये जान सके की कौन-कौन विधायक किसानो के साथ है और कौन नहीं.

Deepender Hooda targeted BJP on farmers movement in radaur
प्रदेश सरकार कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली दरबार में लगा रही हाजरी: दीपेंद्र हुड्डा

यमुनानगर: रादौर के गांव धौलरा में किसान संवाद कार्यक्रम में पंहुचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद हुड्डा ने कहा की आज सरकार पूरी तरह से जनता का विश्वास खो चुकी है. जिसके चलते ही आज प्रदेश के मुख्यमंत्री हो या उपमुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र में भी कोई कार्यक्रम नहीं कर पा रहे है. ऐसे में अब सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए पीएम और गृह मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर सरकार के पांच साल तक चलने का हवाला दे रहे है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस बजट सत्र से पहले सरकार से आपात सत्र बुलाए जाने की मांग कर रही है, ताकि कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर विश्वास प्रस्ताव लाकर ये जान सके की कौन-कौन विधायक किसानों के साथ है और कौन नहीं.

प्रदेश सरकार कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली दरबार में लगा रही हाजरी: दीपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें: फरीदाबादः फुटपाथ पर रेहड़ी फड़ी वालों का कब्जा! जाम से जूझ रहे लोग

दरअसल रादौर के धौलरा गांव में कांग्रेस नेता सतीश सांगवान द्वारा आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद हुड्डा ने कहा की दिल्ली में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री मिलने गए थे. तो सबको ये लगा था कि शायद आज किसानों के मुद्दे पर बात होगी, लेकिन वहां तो सीएम और उपमुख्यमंत्री आश्वासन देने जाते हैं, ताकि उनकी कुर्सी पूरी तरह से सलामत रहे. जबकि बात किसानों के मुद्दे पर होनी चाहिए थी.

यमुनानगर: रादौर के गांव धौलरा में किसान संवाद कार्यक्रम में पंहुचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद हुड्डा ने कहा की आज सरकार पूरी तरह से जनता का विश्वास खो चुकी है. जिसके चलते ही आज प्रदेश के मुख्यमंत्री हो या उपमुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र में भी कोई कार्यक्रम नहीं कर पा रहे है. ऐसे में अब सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए पीएम और गृह मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर सरकार के पांच साल तक चलने का हवाला दे रहे है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस बजट सत्र से पहले सरकार से आपात सत्र बुलाए जाने की मांग कर रही है, ताकि कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर विश्वास प्रस्ताव लाकर ये जान सके की कौन-कौन विधायक किसानों के साथ है और कौन नहीं.

प्रदेश सरकार कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली दरबार में लगा रही हाजरी: दीपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें: फरीदाबादः फुटपाथ पर रेहड़ी फड़ी वालों का कब्जा! जाम से जूझ रहे लोग

दरअसल रादौर के धौलरा गांव में कांग्रेस नेता सतीश सांगवान द्वारा आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद हुड्डा ने कहा की दिल्ली में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री मिलने गए थे. तो सबको ये लगा था कि शायद आज किसानों के मुद्दे पर बात होगी, लेकिन वहां तो सीएम और उपमुख्यमंत्री आश्वासन देने जाते हैं, ताकि उनकी कुर्सी पूरी तरह से सलामत रहे. जबकि बात किसानों के मुद्दे पर होनी चाहिए थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.