ETV Bharat / state

डिलिवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने घंटों काटा बवाल - दोनों की मौत

रणजीतपुर में डॉक्टरों की लापरवाही से डिलिवरी के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत का मामला सामने आया है.

अस्पताल में हंगामा करते परिजन
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 7:56 PM IST

यमुनानगरः रणजीतपुर में डॉक्टरों की लापरवाही से डिलिवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. डॉक्टरों की लापरवाही से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों का आरोप है कि रमेश कुमार की बेटी की डिलिवरी रणजीतपुर अस्पताल में होनी थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बिना रिपोर्ट चेक किए ही जबरदस्ती उनकी बेटी की डिलिवरी करनी चाही.

अस्पताल में हंगामा करते परिजन

नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने जच्चा और बच्चा दोनों के शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने नाराज परिजनों को इंसाफ का आश्वासन दिलाकर मौके से हंगामा कर रहे परिजनों को हटाया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कोई कार्रवाई की जाएगी.

यमुनानगरः रणजीतपुर में डॉक्टरों की लापरवाही से डिलिवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. डॉक्टरों की लापरवाही से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों का आरोप है कि रमेश कुमार की बेटी की डिलिवरी रणजीतपुर अस्पताल में होनी थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बिना रिपोर्ट चेक किए ही जबरदस्ती उनकी बेटी की डिलिवरी करनी चाही.

अस्पताल में हंगामा करते परिजन

नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने जच्चा और बच्चा दोनों के शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने नाराज परिजनों को इंसाफ का आश्वासन दिलाकर मौके से हंगामा कर रहे परिजनों को हटाया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कोई कार्रवाई की जाएगी.

SLUG          YMN DEATH ON DELIVERY

REPORTER    RAJNI SONI

FEED BY      WE TRANSFER



Download link 
https://we.tl/t-7Mmwh7QzMS
3 files 
chrome.exe 
YMN DEATH ON DELIEVERY -04 (1).wmv 
YMN DEATH ON DELIEVERY -04 (2).wmv 

Download link 
https://we.tl/t-7oeaoczCQB
3 files 
YMN DEATH OM DELIEVERY-01.wmv 
YMN DEATH OM DELIEVERY-03 (1).wmv 
YMN DEATH OM DELIEVERY-03 (2).wmv 

एंकर  यमुनानगर के कस्बा रणजीतपुर में डाक्टरों की लापरवाही के चलते डिलेवरी के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित पक्ष को शांत करवाया आरोप है कि दोनों की मौत के बाद उनके शवो को डाक्टरों ने कार की सीट पर डाले रखा फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

वीओ एक यमुनानगर के कस्बा रणजीतपुर में धरती के भगवान पर ही लापरवाही का आरोप लगा है और यही कारण है कि इस लापरवाही से महिला की मौत तो हो ही गई साथ में वह जान भी चले गई जिसने अभी इस संसार पर सांस लेना था आरोप है कि रमेश कुमार की लडकी की डिलेवरी रणजीतपुर अस्पताल में होनी थी लेकिन डाक्टरों ने बिना उसकी जांच किए ही उसकी पीडा को देखते हुए उसकी डिलेवरी करवानी चाही आरोप है कि लडकी बूरी तरहा से चिल्ला रही थी लेकिन डाकटरों ने उसकी रिपोर्ट को चेक भी नही किया और जबरदस्ती उसकी डिलेवरी करवाने लग गए ऐसे में लडकी की आज सुबह डिलेवरी के दौरान ही मौत हो गई वही आरोप यह भी है कि डिलेवरी लेबर हाउस में न करवा कर बाहर बेड पर ही करवाई जा रही थी जिसके चलते मौके पर सही इलाज भी नही मिला और महिला व उसके बच्चे ने दोनो ने ही दम तोड दिया 

बाइट मत्का का पिता रमेश कुमार 

वीओ दो  अस्पताल में जच्चा और बच्चा दोनों की मौत के बाद उनके शवो को कार में डाल कर घंटो रखा गया जिसके बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उनता गुस्सा अस्पताल संचालको पर फूट पडा और परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडित पक्ष को समझा कर उन्हें शांत कर दोनों के शवो को कब्जे में लेने के बाद उन्हे ंपोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जगाधरी भेज दिया फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस के अनुसार अब पोस्टमार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसी के हिसाब से कार्रावाई अमल में लाए जाएगी जबकि अस्पताल की संचालका डाक्टरों की माने तो उसने तो अभी डिलेवरी करवाई ही नही थी 

बाइट जांच अधिकारी 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.