ETV Bharat / state

यमुनानगर में चौकीदार की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक चौकीदार की बेरहमी से मौत का मामला सामने आया है.

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 1:54 PM IST

संदिग्ध परिस्थियों में मिला चौकीदार का शव

यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक चौकीदार की बेरहमी से मौत का मामला सामने आया है. वन विभाग में काम करने वाले 52 वर्षीय रतनलाल के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी

सुबह जब आस-पास के लोगों ने चौकीदार के शव को देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी.

संदिग्ध परिस्थियों में मिला चौकीदार का शव

जांच अधिकारी के मुताबिक शव को बूरी तरह नोचा गया है. खून से लथपथ शव की आंखे भी गायब थी. पुलिस द्वारा शक जताया जा रहा है कि इस सारी घटना के पीछे गली के कुछ कुत्ते हैं. फिलहाल तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक चौकीदार की बेरहमी से मौत का मामला सामने आया है. वन विभाग में काम करने वाले 52 वर्षीय रतनलाल के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी

सुबह जब आस-पास के लोगों ने चौकीदार के शव को देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी.

संदिग्ध परिस्थियों में मिला चौकीदार का शव

जांच अधिकारी के मुताबिक शव को बूरी तरह नोचा गया है. खून से लथपथ शव की आंखे भी गायब थी. पुलिस द्वारा शक जताया जा रहा है कि इस सारी घटना के पीछे गली के कुछ कुत्ते हैं. फिलहाल तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

Download link 

4 files 
CHOWNKIDAR DEATH@FOREST DEPT. 04.wmv 
CHOWNKIDAR DEATH@FOREST DEPT. 01.wmv 
CHOWNKIDAR DEATH@FOREST DEPT. 03.wmv 
CHOWNKIDAR DEATH@FOREST DEPT. 02.wmv 


SLUG.  CHOWNKIDAR DEATH@FOREAT DEPT.
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK

एंकर   एक तरफ जहां पूरे देश मे 'में भी चोंकीदार कैम्पेन' चल रही है । वही हरियाणा के जिला यमुनानगर में चोंकीदार की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।यमुनानगर के वन विभाग में काम करने वाले 52 वर्षीय रतन लाल नाम के चोंकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।सुबह जब चोंकीदार के शव को देखा तो सबके होश उड़ गए।शव को बुरी तरह नोंचा गया खून से लथपथ था शव ओर आंखे भी नही थी। आसपास कुते घूम रहे थे।प्राथमिक दृष्टि से कुत्तों द्वारा नोचे जाने से मौत का मामला लग रहा फिलहाल पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम जांच कर रही है।


वीओ चोंकीदार की हुई दर्दनाक मौत। वन विभाग में चौकीदार का काम करने वाले रतनलाल की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई रतनलाल की उम्र 52 वर्ष थी और पिछले कई सालों से वह यहां काम कर रहा था सुबह जब किसी व्यक्ति ने रतन लाल को नीचे गिरा हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए रतन लाल का शव खून से लतपत था और आस-पास कुत्ते घूम रहे थे उनके मुंह पर भी खून लगा हुआ था रतन लाल के चेहरे को बुरी तरह नोचा गया था कि उसे देख पाना भी बड़ा मुश्किल था इस मामले की सूचना जगाधरी पुलिस को दी गई जिसके बाद सीन ऑफ क्राइम थाना शहर जगाधरी डीएसपी जगाधरी सभी मौके पर पहुंचे और रतन लाल के परिवार को सूचित किया।


वीओ चौकीदार के बेटे सतीश ने बताया कि वह कहीं काम पर था उसे टेलीफोन पर सूचना मिली तभी तो यहां दौड़ा चला आया यही पता लगा है कि वह रात ड्यूटी पर थे और उनकी मौत हो गई।हमे कुछ समझ नही आ रहा ये सब क्या हो गया।


बाइट सतीश मृतक रतन लाल का बेटा फाइल नंबर 03


वीओ चोंकीदार की मौत के मामले में जानकारी देते हुए  डीएसपी जगाधरी सुधीर तनेजा ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि रतनलाल नाम का चौकीदार है जो कि फॉरेस्ट में लगा हुआ है उसकी यहां मौत हो गई है ।जब हमारी टीम और मैंने हां कर मौका किया तो देखा वह नीचे गिरा हुआ था। आंख के ऊपर चोट के निशान है ।और खून काफी बहा हुआ था ।और आस पास जो कुत्ते घूम रहे थे उनके भी खून लग हुआ था। प्रथम दृष्टि से यही लग रहा है कि कुत्तों ने ही उसे नोच कर मार डाला है जिससे वह गिर गया ।हम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बाइट सुधीर तनेजा डीएसपी जगाधरी।फाइल नंबर  04


वीओ अब देखना होगा कि में भी चोंकीदार कहने वाले सभी नेता असली चोंकीदार की इस दर्दनाक मौत पर उसके परिवार की क्या मदद करते है या ये कैम्पेन में भी चोंकी दार सिर्फ राजनीति के लिए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.