ETV Bharat / state

सीएम की दावेदारी पर राव इंद्रजीत का बड़ा बयान, जानें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्या कहा

हरियाणा सीएम रेस में शामिल रहे राव इंद्रजीत ने अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

Haryana oath ceremony 2024
Haryana oath ceremony 2024 (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बीजेपी से बगावत की खबरों का खंडन किया है. जिसमें यह बताया गया है कि वह कुछ विधायकों के साथ सीएम पद को लेकर बगावती रुख अपनाए हुए हैं. राव इंद्रजीत ने अपने सोशल एकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इन चर्चाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के सभी विधायक पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं.

राव इंद्रजीत ने बगावती खबरों का किया खंडन: राव इंद्रजीत ने 'एक्स' पर लिखा, ''कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही है, जिनमे मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है. यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है. मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं.''

नायब सैनी लेंगे सीएम पद की शपथ: बता दें कि हरियाणा में 17 अक्टूबर को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. नायब सिंह सैनी एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि इस बीच ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई कि बीजेपी में सीएम पद को लेकर घमासान चल रहा है और राव इंद्रजीत नाराज हैं, कहीं ऐसी चर्चा हुई कि वह बेटे के लिए मंत्री पद मांग रहे हैं, तो कभी खबरें सामने आई कि वह 8 विधायकों के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

विज ने ठोकी थी सीएम पद की दावेदारी: लेकिन अब खुद राव इंद्रजीत ने खुद ही इन अटकलों को विराम लगा दिया है. राव इंद्रजीत हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. गुरुग्राम से लोकसभा सांसद राव इंद्रजीत केंद्र में प्लानिंग, कल्चर और स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्रामिंग इम्प्लीमेंटेशन विभाग के राज्यमंत्री हैं. राव इंद्रजीत के अलावा अनिल विज ने भी सीएम पद की दावेदारी ठोकी थी. हालांकि विज ने चुनावी नतीजे आने के बाद कहा था कि जो भी हाईकमान का फैसला होगा, वे उसे ही मानेंगे. अगर उन्हें सीएम बनाया जाएगा तो वह जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: 'जो भी सीएम बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा, जैसे महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी', हरियाणा के सीएम को मिली जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें: सावित्री जिंदल ने मंत्री बनने की चर्चा पर पहली बार दिया जवाब, बीजेपी में शामिल होने से इनकार

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बीजेपी से बगावत की खबरों का खंडन किया है. जिसमें यह बताया गया है कि वह कुछ विधायकों के साथ सीएम पद को लेकर बगावती रुख अपनाए हुए हैं. राव इंद्रजीत ने अपने सोशल एकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इन चर्चाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के सभी विधायक पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं.

राव इंद्रजीत ने बगावती खबरों का किया खंडन: राव इंद्रजीत ने 'एक्स' पर लिखा, ''कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही है, जिनमे मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है. यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है. मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं.''

नायब सैनी लेंगे सीएम पद की शपथ: बता दें कि हरियाणा में 17 अक्टूबर को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. नायब सिंह सैनी एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि इस बीच ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई कि बीजेपी में सीएम पद को लेकर घमासान चल रहा है और राव इंद्रजीत नाराज हैं, कहीं ऐसी चर्चा हुई कि वह बेटे के लिए मंत्री पद मांग रहे हैं, तो कभी खबरें सामने आई कि वह 8 विधायकों के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

विज ने ठोकी थी सीएम पद की दावेदारी: लेकिन अब खुद राव इंद्रजीत ने खुद ही इन अटकलों को विराम लगा दिया है. राव इंद्रजीत हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. गुरुग्राम से लोकसभा सांसद राव इंद्रजीत केंद्र में प्लानिंग, कल्चर और स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्रामिंग इम्प्लीमेंटेशन विभाग के राज्यमंत्री हैं. राव इंद्रजीत के अलावा अनिल विज ने भी सीएम पद की दावेदारी ठोकी थी. हालांकि विज ने चुनावी नतीजे आने के बाद कहा था कि जो भी हाईकमान का फैसला होगा, वे उसे ही मानेंगे. अगर उन्हें सीएम बनाया जाएगा तो वह जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: 'जो भी सीएम बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा, जैसे महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी', हरियाणा के सीएम को मिली जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें: सावित्री जिंदल ने मंत्री बनने की चर्चा पर पहली बार दिया जवाब, बीजेपी में शामिल होने से इनकार

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.