ETV Bharat / state

यमुनानगरः संदिग्ध परिस्थितियों में माँ बेटी की मौत,जाँच में जुटी पुलिस - haryana

यमुनानगर में एक मां और उसकी बच्ची की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जाँच में जुटी हुई है.

मां और उसकी बच्ची की जहरीला पदार्थ खाने से मौत
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 9:03 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर चिट्टा मंदिर स्थित चौधरी कॉलेनी में जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मां और बेटी की मौत हो गयी. मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है परिजनों ने थाने में अपना बयान दर्ज करा दिया है लेकिन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आये इस मामले की जाँच पुलिस अधिकारी सतनाम सिंह कर रहे हैं जिनका कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी हॉस्पिटल से मिली.

सतनाम सिंह, जाँच अधिकारी
मृतका के पति ने बताया कि जब सुबह वो सोकर उठा तब उसने अपनी पत्नी और बेटी को उल्टियां करते देखा. जिसके बाद इन्हें अस्पताल लेकर आया. जहाँ इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी. मृतका के पति ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें बताया कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से ऐसा हुआ.

वहीं जाँच अधिकारीने बताया कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी मिलते ही जांच आगे बढ़ायी जायेगी.

यमुनानगर: यमुनानगर चिट्टा मंदिर स्थित चौधरी कॉलेनी में जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मां और बेटी की मौत हो गयी. मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है परिजनों ने थाने में अपना बयान दर्ज करा दिया है लेकिन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आये इस मामले की जाँच पुलिस अधिकारी सतनाम सिंह कर रहे हैं जिनका कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी हॉस्पिटल से मिली.

सतनाम सिंह, जाँच अधिकारी
मृतका के पति ने बताया कि जब सुबह वो सोकर उठा तब उसने अपनी पत्नी और बेटी को उल्टियां करते देखा. जिसके बाद इन्हें अस्पताल लेकर आया. जहाँ इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी. मृतका के पति ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें बताया कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से ऐसा हुआ.

वहीं जाँच अधिकारीने बताया कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी मिलते ही जांच आगे बढ़ायी जायेगी.

SLUG           SELFIE@DEATH


REPORTER RAJNI SONI

FEED BY      WE TRANSFER



Download link 



SELFIE@DEATH 01.

SELFIE@DEATH 02.

SELFIE@DEATH 03

SELFIE@DEATH 04.




एंकर   सेल्फी बनी मौत।15 साल के मासूम ने गवाई जान।मामला यमुनानगर के जगाधरी वर्कशॉप का है।जहाँ 9वी का छात्र 15 वर्षीय सोनू अपने भाई के साथ रेलवे यार्ड की तरफ घूमने आया था । रेलवे यार्ड में खड़ी लोडेड गाड़ी पर सोनू सेल्फी खींचने के लिए जैसे ही ऊपर चढ़ा तो हाइवोल्टेज तारो की चपेट में आके उसके परखच्चे उड़ गए।फिलहाल जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।




वीओ सेल्फी मौत का दानव बन चुकी है बावजूद इसके ये सिलसिला थम नही रह ताजा मामले में भी सेल्फी बनी मौत का कारण।इस घटना के प्रत्यक्ष दर्शी सोनू के मौसी के बेटे उसके भाई दीपक ने बताया कि हम इधर वर्कशॉप की तरफ घूमने आए थे ।तभी सोनू ने कहा कि उसने सेल्फी लेनी है वह रेल के डिब्बे के ऊपर चढ़ गया और जैसे ही वह पर चढ़ा ऊपर से जा रही बिजली की तार उसको टच हुई और एक ब्लास्ट हुआ 15 साल की उम्र है नौवीं क्लास का छात्र है वह एसडी स्कूल जगाधरी में पड़ता है और शिव नगर कॉलोनी  का रहने वाला है यह चार भाई बहन थे।




बाइट दीपक प्रत्यक्ष दर्शी 




वीओ जीआरपी पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि यह शिवनगर नजदीक गांधी फाटक के पास का रहने वाला था 15 साल इसकी उम्र से इसका नाम सोनू है। यह अपनी मौसी के लड़के के साथ जगाधरी वर्कशॉप रेलवे यार्ड में आया ।यार्ड में लोड डिब्बे खड़े थे यह लड़का वहां आया यह चलती गाड़ी की मूवी बनाने लगा और सेल्फी लेने लगा ऊपर खड़ा हुआ। और हाई वोल्टेज की चपेट में आ गया यह सिर्फ और सिर्फ घूमने ।और सेल्फी लेने के लिए यहां  आया था इसके साथ एक और लड़का था।धारा 174 के तहत कारवाई की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। 



बाइट बौद्ध राज जांच अधिकारी जीआरपी 03


 


लास्ट वीओ   सेल्फी के चक्कर मे जान  गांव आने का सिलसिला जारी है युवा और बच्चे ऐसी जगह जहां उनकी जान जा सकती है वहां पर भी सेल्फी लेने से नहीं चूकते जिसकी वजह से एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही है इस मामले में भी ऐसा ही हुआ कि सेल्फी लेने के चक्कर में नौवीं के छात्र ने अपनी जान  गवा ली। ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए यह भी जरूरी है कि अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे काम करने से मना करें जिससे इन घटनाओं में कमी जरूर आ सकती है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.