पलवल : हरियाणा के पलवल में आज हाईप्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला. डीएसपी से मिलने पहुंचे शख्स को यूपी पुलिस घसीटते हुए अपने साथ ले गई. इस दौरान आरोप है कि जिस शख्स को यूपी पुलिस ने पकड़ा, उसके भाईयों के साथ मारपीट की गई और और पत्नी के साथ भी बदतमीजी की गई है.
यूपी पुलिस उठाकर ले गई : चांदहट थाना क्षेत्र के थन्थरी गांव में संतोष नाम की महिला ने बताया कि उनकी हरिओम से एक साल पहले कोर्ट मैरिज हुई थी. उन्होंने बताया कि वे शादी से काफी खुश है और वे फिलहाल प्रेग्नेंट भी हैं. वहीं हरिओम के भाईयों ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है और हरिओम को खींचकर जबरन अपने साथ ले गई है. उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई हरिओम खेती-बाड़ी का काम करता है. कोई लड़की है जो उनके छोटे भाई हरिओम को पिछले एक साल से ब्लैकमेल कर रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की लोकल पुलिस ने कुछ नहीं किया और यूपी पुलिस मारते-पीटते हरिओम को ले गई है.
यूपी पुलिस पर लगाए आरोप : वहीं थन्थरी गांव के सरपंच प्रतिनिधि धीरज राठौड़ ने कहा कि हरिओम ने पहले ही यहां के थाने में अपनी दरखास्त दे रखी थी जो यहां डीएसपी के पास आ चुकी थी. उसके बड़े भाई ने कहा कि डीएसपी ने बुलाया है, वहां चलना है. मैं उनके साथ महिला थाने में आया हुआ था. वहां पर डीएसपी ने बाहर इंतज़ार करने के लिए कहा. तभी यूपी पुलिस के दो जवान आए और हरिओम को वहां से खींचने लगे. उनके साथ मारपीट की गई और फिर उसे बाहर तक लेकर आए. जब उन्होंने इसकी जानकारी डीएसपी को दी तो यूपी पुलिस के जवानों के साथ सभी को अंदर बुलाया गया. वहां पता लगा कि एक लड़की ने हरिओम के खिलाफ शिकायत दे रखी थी और फरीदाबाद में जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी. उसके बाद वो वृंदावन ट्रांसफर हो गई. लड़की ने शिकायत दे रखी है कि उसके भाई के साथ वृंदावन के सम्मेलन में शादी हुई थी और हरिओम ने एक दूसरी लड़की के साथ लव मैरिज कर रखी है. हरिओम के खिलाफ मुकदमा दर्ज है शादी करने का. लेकिन वो जांच का विषय है. शिकायत करने वाली लड़की चाहती है कि वो हरिओम के साथ रहे. हरिओम की पत्नी के साथ बदतमीजी क्यों की गई. उनके भाईयों के साथ मारपीट की गई.
पलवल के डीएसपी ने क्या कहा ? : डीएसपी नरेंद्र खटाना ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यूपी पुलिस के वृंदावन के थाने में हरिओम नाम के युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज है. वहां पर शिकायत करने वाली लड़की ने यूपी पुलिस को जानकारी दी थी कि हरिओम पलवल महिला थाना स्थित डीएसपी कार्यालय में पहुंचेगा. लड़की की सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस यहां पर आई थी और यहां से हरिओम को नियमानुसार अपने साथ लेकर गई है." उन्होंने आगे बताया कि हरिओम की शिकायत का यहां से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि यूपी पुलिस ने हरिओम के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है. पलवल पुलिस में किसी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं है और ना ही किसी तरह का कोई बयान दर्ज कराया गया है. इस बीच आरोपों पर यूपी पुलिस की ओर से फिलहाल पूरे मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.