यमुनानगर: यमुनानगर के पांजूपुर गांव के पास आवर्धन नहर से एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव बरामद कर पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.
मंगलवार शाम करीब 5 बजे सदर थाना यमुनानगर के अंतर्गत पड़ते पांजूपुर गांव के पास आवर्धन नहर पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ. दरअसल दोपहर बाद खेतों पर जाते वक्त ग्रामीणों ने नहर में महिला का शव तैरता देखा. जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को आवर्धन नहर से बाहर निकाला और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की तो शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.
पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र करीब 30 साल है. महिला के पास से किसी तरह का कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. सदर थाना पुलिस ने आसपास के पुलिस थानों को सूचित कर दिया है ताकि शव की पहचान जल्द से जल्द हो सके.
वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी महिला की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- होली पर जींद के खोखरी गांव में दो लोगों की हत्या, खेत में पड़े मिले दोनों शव