यमुनानगर: रेलवे स्टेशन चौक पर शराब ठेके के बाहर एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया. थाना शहर यमुनानगर प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जांच के दौरान पता चला कि व्यक्ति का शव उल्टा पड़ा हुआ था और उसके नाक से खून बह रहा था. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने आकर मामले की जांच की. आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया.
वहीं पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि व्यक्ति ज्यादा शराब पीकर यहां गिर गया, जिससे उसका खून बहा और उसकी मौत हो गई.