यमुनानगर: प्रताप नगर अनाज मंडी में धान की फसल आना शुरू हो गई है. मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत मंडी में 29 सितंबर से धान की खरीद शुरू होनी थी लेकिन किसानों को रजिस्ट्रेशन में समस्या आने की वजह से अब धान खरीद में काफी परेशानियां आ रही है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल के किसान भी प्रताप नगर अनाज मंडी में धान लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन उनके धान की खरीद नहीं हो रही है.
किसानों को कहा जा रहा है कि या तो वो मंडी में ढेरी लगा दें या फिर अपनी फसल को घर वापस ले जाएं, क्योंकि 5 अक्टूबर के बाद ही ये फैसला हो पाएगा कि अन्य राज्यों से आने वाली धान की खरीद कब से शुरू की जाएगी.
फसल की खरीद को लेकर किसान परेशान
वहीं यमुनानगर में धान खरीद के पहले दिन से ही किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. रजिस्ट्रेशन में समस्या आने की वजह से किसानों की धान की फसल पकने के बावजूद मंडी में खरीदी नहीं जा रही है. दूसरे दिन किसानों ने लघु सचिवालय में डीसी ऑफिस के बहार धान की ट्रॉली खड़ी कर जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
वहीं जब प्रताप नगर मंडी में मंडी एसोसिएशन के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि यहां करीब 30 सेलर है और अगर अन्य राज्यों से धान की फसल नहीं आएगी तो धान सेलर का कोटा पूरा नहीं हो पाएगा. वहीं जब इस बारे में किसान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें बॉर्डर पर तो नहीं रोक गया लेकिन जब वो मंडी में अपनी फसल लेकर आ रहे है तो उन्हें खरीद से मना किया जा रहा है जिसके चलते उन्हें मायूस होना पड़ रहा है.
मार्केट कमेटी के सहायक सचिव का कहना है की अभी अन्य राज्यों से धान की फसल आना शुरू नहीं हुई है और ना ही फिलहाल उनकी खरीद की कोई बात की जा रही है जैसे ही सरकार के आदेश आएंगे उसी के आधार पर खरीद की जाएगी. उत्तर प्रदेश के किसान अपने राज्य की मंडियों में उचित व्यवस्था ना होने की बात कह रहे है और हरियाणा में उनकी फसल खरीदी नहीं जा रही. हालांकि सरकार ने किसानों से वादा किया है कि किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है. लेकिन देखना ये होगा कि अन्य राज्यों से फसल लेकर आ रहे किसानों की समस्या हल होगी या नहीं.