ETV Bharat / state

बिजली विभाग कर्मचारी ने किया लाखों का घोटाला, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : May 16, 2019, 8:44 AM IST

बिजली विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. जहां बिल भरने के बाद भी ग्रामीणों से फिर से चुकाए गए बिल के पैसे मांगे जा रहे हैं.

बिजली बिल के साथ कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

यमुनानगरः मामला यमुनानगर के साढोरा के बांसे वाला गांव का है. गांव वालों के मुताबिक बिजली बिल निजी कम्पनी ई-पे द्वारा भरे गए थे, लेकिन जब मार्च में बिल आया तो फिर से पिछले बिल के पैसे भी उसमे लगाए गए जो ग्रामीण भर चुके थे.

ग्रामीणों ने बताया गांव में 230 लोग हैं जिन्होंने बिल भरे थे उन सब का मिलाकर लगभग 6 लाख का नुकसान बनता है. उन्होंने बताया कि ये फर्जीवाड़ा ई-पे इंफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम की एक कंपनी ने किया है. ग्रामीणों को मुताबिक पिछले ढाई साल से यही कंपनी उनका बिल भर रही थी.

पढ़ेंःजर्जर हालत में गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल, अब यहां होगा मरीजों का इलाज

जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर से इस मामले की शिकायत दी और कहा कि जल्द से जल्द उनके भरे हुए बिलों को विभाग अपडेट करे. वही इस मामले में बिजली विभाग के सुपरटेंडिंग इंजीनियर का कहना है कि वो कंपनी से बात करेंगे और सबके बिल अपडेट करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी उनके पैसे नहीं भर्ती तो आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

पढ़ेंःअपहरण की सूचना पर दौड़ती रही पुलिस, CCTV खंगाला को सामने आया सच

यमुनानगरः मामला यमुनानगर के साढोरा के बांसे वाला गांव का है. गांव वालों के मुताबिक बिजली बिल निजी कम्पनी ई-पे द्वारा भरे गए थे, लेकिन जब मार्च में बिल आया तो फिर से पिछले बिल के पैसे भी उसमे लगाए गए जो ग्रामीण भर चुके थे.

ग्रामीणों ने बताया गांव में 230 लोग हैं जिन्होंने बिल भरे थे उन सब का मिलाकर लगभग 6 लाख का नुकसान बनता है. उन्होंने बताया कि ये फर्जीवाड़ा ई-पे इंफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम की एक कंपनी ने किया है. ग्रामीणों को मुताबिक पिछले ढाई साल से यही कंपनी उनका बिल भर रही थी.

पढ़ेंःजर्जर हालत में गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल, अब यहां होगा मरीजों का इलाज

जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर से इस मामले की शिकायत दी और कहा कि जल्द से जल्द उनके भरे हुए बिलों को विभाग अपडेट करे. वही इस मामले में बिजली विभाग के सुपरटेंडिंग इंजीनियर का कहना है कि वो कंपनी से बात करेंगे और सबके बिल अपडेट करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी उनके पैसे नहीं भर्ती तो आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

पढ़ेंःअपहरण की सूचना पर दौड़ती रही पुलिस, CCTV खंगाला को सामने आया सच

Download link 

SLUG. YNR FRAUD@ELECTRICITY BILL
REPORTER RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK



एंकर   बिजली का बिल भरने के बाद भी फिर आये सारे गांव के बिल।मामला यमुनानगर के साढोरा के 
बांसे वाला गांव का है।जहाँ गांव वालों के बिल निजी कम्पनी ई पे द्वारा भरे गए थे लेकिन जब मार्च में बिल आया तो फिर से पिछले बिल के पैसे भी उसमे लगाए गए जो ग्रामीण भर चुके थे।अब ये सभी ग्रामीण परेशान होकर चक्कर लगा रहे है और आज इन्होंने जिला प्रशासन से मिलने के बाद बिजली विभाग के सुपरटेंडिंग इंजीनियर से इस मामले की शिकायत दी और कहा कि जल्द से जल्द उनके भरे हुए बिलो को विभाग अपडेट करे ।वही इस मामले में बिजली विभाग के सुपरटेंडिंग इंजीनियर का कहना है कि वो कम्पनी से बात करेंगे और सबके बिल अपडेट करवाये जाएंगे यदि कम्पनी वो पैसा नही भरती तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।


वीओ भरे बिजली के बिल दी गयी रसीदे न भरे बिल की राशि बिजली विभाग के पास पहुंची और फिर पहुंच गए वो बिल जिसे ये ग्रामीण भर चुके थे।मामला साढोरा के गांव बांसेवाला का है।
ग्रामीणों ने बताया कि 18 मार्च को हमारे गांव में आदमी बिजली के बिल भरने के लिए गए थे ऐसे ही लगभग पिछले दो ढाई साल से गांव में वह बिल भरने के लिए आते हैं इस बार जो उन्होंने 18 मार्च को बिल भरे थे उसको बिजली विभाग ने अपडेट नहीं किया। जब हम इस मामले को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ बिलासपुर के पास में है तो उन्होंने बताया कि यह तो कोई फर्जी आदमी आपके दिल भर कर चला गया है तुम्हारे गांव में 230 लोग हैं जिन्होंने बिल भरे थे उन सब के साथ यही हुआ है यह फर्जीवाड़ा हुआ है ई पर इंफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ही कंपनी है ढाई साल से यह कंपनी थी जो बिल भर रही थी आज भी यही कंपनी बिल जमा कर रही है हमारे 6 लाख सभी बिलों को मिलाकर बनते हैं ।जो लोग भर चुके थे और दोबारा बिल में लगकर आ गए कंपनी के आदमी गांव में ही खाते थे बिल भरने के लिए हमें हमें यही कहा जा रहा है कि आप के फर्जी बिल भरे गए हैं मार्च में जो बिल भरा गया वह अब तक अपडेट नहीं हुआ।

बाइट करण सिंह ग्रामीण बांसेवाला फ़ाइल नंबर 3

वीओ वही बिजली विभाग के सुपरटेंडिंग इंजीनियर योगराज सिंह ने बताया कि आज बांसेवाला गांव के लोग मुझे मिले थे उन्होंने बताया कि गांव में कंपनी का एक आदमी मार्च में आया था हमने सब ने अपने बिजली के बिल के पैसे जमा करवा दिए थे लेकिन हमारे बिलों में वह पैसे दोबारा से लगकर आ गए हैं ।मैंने एसडीओ को निर्देश दे दिए हैं कि इनकी डिटेल रिपोर्ट सेंड की जाए ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके ।और इनके अकाउंट में पैसा डलवाया जा सके ।वही उनका कहना है कि अक्सर ऐसा हो भी सकता है नहीं भी हो सकता बिजली निगम ने प्राइवेट एजेंसी हायर की गई है कैश कलेक्शन को लेकर उसमें कई बार उसमें कई बार कोई कर्मचारी हेरा फेरी कर लेता है ।और जैसे भी हो पकड़ में आता है तो उसका समाधान किया जाता है। आज ही यह मामला मेरे संज्ञान में आया है और मैंने एसडीओ से रिपोर्ट मांगी कि मुझे डिटेल मिले ताकि मैं कंपनी से सीधा बात करके यह मामला अपने आप हैंडल करु ताकि जो ग्रामीणों द्वारा बिल भरे गए हैं वह बिजली विभाग के खाते में पैसे आ जाए।यदि वो कम्पनी पैसे नही भरती तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।


बाइट योगराज सिंह सुपरटेंडिंग इंजीनियर फाइल नंबर 5
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.